देहरादून में आयोजित-उत्तराखंड शो के लिए ट्रैवलएक्सप लॉन्च इवेंट

देहरादून। ट्रैवलएक्सप एक भारतीय ग्लोबल ट्रैवल टीवी चैनल ने नवीनतम यात्रा शो, “ट्रैवल डायरीज-हीलर और रोहन के साथ” 2-दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस सन्दर्भ में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा देहरादून में ट्रैवलएक्सप के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नरेश बंसल राज्यसभा सांसद ने की। इस शो को महामारी के बाद शूट किया गया जो अब 50 से भी अधिक देशों में, 16 से अधिक भाषाओं में, 120घ् $ मिलियन घरों में प्रसारित किया जा रहा है। ये शो भारत का पहला ऐसा ट्रैवल शो है जिसके प्रमुख भूमिका में एक प्यारा समझदार कुत्ता है। शो के बारे में बात करते हुए, शो के निर्देशक रोहन पटोले ने उत्तराखंड में हुए शूटिंग के बारे में अपने कुछ अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा उत्तराखंड केवल अपने पर्यटक स्थल और प्राकृतिक सुंदरता की वजह से नहीं जाना जाता, बल्कि यहाँ के लोगों की खातिरदारी की वजह से जाना जाता है। हमने इस शो में उत्तराखंड के 10 से अधिक जिलों को शामिल किया है और लोगों का अपनापन, प्यार और समर्थन की वजह से ही ये शो सफल हो पाया है। रोहन ने आगे बताया कि पहली बार एक पालतू जान...