Posts

24वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 

देहरादून। उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल द्वारा 24वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता-2019 का आयोजन ओ0एन0जी0सी0 के कम्युनिटी हाॅल में 21-10-2019 से 25-10-2019 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड सहित 15 राज्यों के 150 से अधिक पुरूष एवं महिला खिलाड़ी कैरम के विभिन्न वर्गों की प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।  प्रतियोगिता के चैथे दिन, पुरूष टीम चैम्पियनशिप में, तमिलनाडु के सी0 भारतीदासन, जी0डी0 किशोर कुमार, एम0 सुमन व एल0 सिलमबरासन ने उत्तर प्रदेश के मोहम्मद ओवेस, इमरान खान, पंकज पाठक व वी0जे0 केवट को 3-0 से हराकर खिताब अपने राज्य तमिलनाडु को दिलाया व तेलंगाना तथा कर्नाटक क्रमशः तीसरे तथा चैथे स्थान पर रहे। वहीं महिला टीम चैम्पियनशिप में, तेलंगाना की यू0 सविता देवी, एम0 रमादेवी, ए0 रमाश्री व जी0 वेन्कट लक्ष्मी ने महाराष्ट्र की भाग्यश्री राणे, रूपाली भोईर, सोनल मेहेर व अर्चना पी0 विलणकर को 2-1 से हराकर, महिला टीम चैम्पियनशिप का खिताब अपने राज्य तेलंगाना को दिलाया तथा तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल क्रमशः तीसरे तथा चैथे स्थान पर रहे। महिला एकल वर्ग में, पश्चिम बंगाल की मैत्रेयी सरकार, महा

आईआईएफएल फाइनेंस ने वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए 9,700 किलोमीटर की यात्रा पूरी की

देहरादून। सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाईनेंस कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाईनेंस तथा आईआईएफएल फाउंडेशन ने पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के 52 शहरों में 9,700 किलोमीटर की यात्रा पूरी की, जिसमें वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए 354 नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। एक मध्यम वर्ग की व्यापारी महिला, जो मुश्किल दौर से गुजरती है, उसकी कहानी दिखाते हुए मुश्किल समय के लिए बचत करने का महत्व समझाया गया और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भरता के मार्ग का समर्थन किया गया। ये नाटक यहां से गुजरने वाले 28,000 यात्रियों द्वारा देखे गए, जिन्होंने आम लोगों को शिक्षित करने के आईआईएफएल फाईनेंस के इस अद्वितीय अभियान की सराहना की। इसके अलावा आईआईएफएल फाईनेंस के अधिकारी भी यहां पर लोगों को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने का मार्गदर्शन देने के लिए मौजूद थे। इस अभियान के बारे में सौरभ कुमार, बिजनेस हेड - गोल्ड लोंस ने कहा, ''आईआईएफएल फाईनेंस एक जिम्मेदार संगठन है, जिसके प्राथमिक उद्देश्य ईएसजी, यानि एनवायरनमेंट, सोशल एवं गवर्नेंस (पर्यावरण, सामाजिक एवं प्रशासनिक) उद्देश्य प्राप्त करना है। वित्तीय स

परमार्थ निकेतन में आयोजित सात दिवसीय ’सत्संग साधना शिविर’ का समापन

Image
  ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में आयोजित श्री स्वामी नारायण गुरूकुल विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के तत्वाधान में सात दिवसीय सत्संग साधना शिविर का समापन हुआ।स्वामी माधवप्रिय दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में गुजरात प्रांत से सैकडों की संख्या में आये श्रद्धालु माँ गंगा के पावन तट पर स्नान, योग, ध्यान, सत्संग और साधना का लाभ लिया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, पुराणी बालकृष्ण दास स्वामी जी, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती और स्वामी नारायण गुरूकुल परम्परा के अन्य पूज्य संतों ने भक्तों को सम्बोधित किया। सात दिवसीय सत्संग साधना शिविर के स्वामी माधवप्रिय दास जी महाराज प्रमुख वक्ता थे।  इस साधना शिविर में गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आरÛ बीÛ ढोलरिया और कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आरÛ केÛ बाग ने सपरिवार सहभाग किया और कहा कि परमार्थ निकेतन परमार्थ निकेतन सचमुच स्वर्ग है और अद्भुत शान्तिदायक स्थान है। यह स्थान मन को आध्यात्मिकता से भर देता है। परमार्थ से विदा लेते हुये एस जी व्ही पी के सदस्यों, महिला शक्ति और युवाओ के नेत्रों में आंसु थे,

दून शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति सुधारने के लिए सार्वजनिक परिवहन और अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह

Image
-दीपावली के पर्व पर गति फाउंडेशन ने जारी की 'दून पाॅल्यूशन टेल्स अभियान' की रिपोर्ट देहरादून। गति फाउंडेशन ने दीपावली से पहले शहर में प्रदूषण को लेकर चलाये गये एक अभियान के बाद अपनी रिपोर्ट जारी की है। 'दून पाॅल्यूशन टेल्स अभियान' के दौरान मिले आउटपुट्स के बाद फाउंडेशन ने अपनी रिपोर्ट में शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति में चिन्ता जताई है और सलाह दी है कि वायु प्रदूषण की स्थिति सुधारने के लिए सार्वजनिक परिवहन और अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जाए। इस अभियान की थीम 'वायु प्रदूषण को हराओ' थी। अभियान के तहत उन लोगों के जीवन को समझने और उनका डॉक्यूमेंटेशन करने की भी कोशिश की गई, जिनका ज्यादातर समय शहर में प्रदूषित वायु के बीच में गुजरता है। इसमें ऑटो चालक, स्ट्रीट वेंडर, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, कैब ड्राइवर, स्ट्रीट स्वीपर और छात्रों को मुख्य रूप से शामिल किया गया।  अभियान को सोशल मीडिया पर #DoonPollutionTales के साथ साझा किया गया। ट्विटर पर यह अभियान तीन दिन में 50 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचा। अभियान में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सरकारी अधिकारियों और विशेषज

पंचायत चुनावः दून के गुमानीवाला की दीपिका व्यास के नाम रहा प्रदेश में ग्राम प्रधान पद पर सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड

Image
देहरादून। ग्राम पंचायत के चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड देहरादून जिले के नाम रहा। यहां डोईवाला विकासखंड की ग्राम पंचायत गुमानीवाला से प्रधान पद पर दीपिका व्यास ने रिकॉर्ड 2504 मतों से जीत हासिल की। सर्वाधिक मतों से जीत के मामले में दूसरे स्थान पर इसी ब्लॉक की मारखम ग्रांट ग्राम प्रधान प्रत्याशी सुमन ज्याला रहीं। उनकी जीत का अंतर 2205 रहा। वहीं, तीसरे स्थान ऊधमसिंहनगर नगर की जसपुर विकासखंड से बाबरखेड़ा ग्राम पंचायत प्रधान प्रत्याशी मो. इरशाद रहे। इन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1918 वोटों से पराजित किया। गुमानीवाला की महिला सीट से विजयी रही दीपिक व्यास को कुल 4108 वोट पड़े, जबकि दूसरे स्थान रही संतोष को 1604 मत ही मिल पाए। देहरादून जिले में सर्वाधिक मतों से जीत के आंकड़ों की बात करें तो यहां चौथे नंबर पर भी डोईवाला विकासखंड की ही ग्राम पंचायतों का कब्जा रहा। चौथे स्थान पर खदरी खड़कमाफ की विजेता प्रत्याशी संगीता का जीत का अंतर 1779 रहा, जबकि पांचवें स्थान पर सहसपुर की भुड्डी गांव की प्रत्याशी कोमल की जीत का फसला 1267 मत रहे।  छठे स्थान पर फिर डोईवाला ब्लॉक की धमक दिखाई दी। ग

मोटापा और विटामिन डी की कमी बढ़ा सकती है स्तन कैंसर का खतराः डा. सुजाता

Image
  देहरादून। ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जागरूकता की कमी और बदलती लाइफस्टाइल इसका मुख्य कारण है महिलाओ में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए अक्टूबर माह को पूरी दुनिया में बे्रस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। स्तन कैंसर का नाम सुनते ही कैंसर पीड़ित और उनके परिवार वाले मरीज के जीने की उम्मीद छोड़ देते है, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो ये धारणा सही नहीं है भारत में हर साल स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या में प्रति एक लाख में से तीस की औसत से इजाफा हो रहा है।  स्ंाजय मैटरनिटी सेंटर की डायरेक्टर और स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डाॅ सुजाता संजय के मुताबिक, स्तन में गांठ, सुजन या फिर किसी भी तरह का बदलाव महसूस हो तो डाॅक्टर से संपर्क करें डाॅ सुजाता कहते है, स्तन कैंसर से डरे क्योंकि इसका निदान संभव है अगर स्तन कैंसर पहले स्टेज में ही है, तो इसे जड़ से खत्म करना बहुत आसान है। मशहूर टाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल के आंकड़ो के मुताबिक हर साल 4 हजार कैंसर के नए रोगी अस्पताल आते हैं। यहां यह समझना बेहद जरूरी है कि अलग अलग महिलाओं में स्तन कैंसर क

द आर्यन स्कूल में आयोजित हुई 19वीं वार्षिक प्रदर्शनी

Image
  देहरादून। द आर्यन स्कूल ने आज अपने स्कूल परिसर में 19वीं वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल के 19वें संस्थापक दिवस के उत्सव को चिह्नित करने के लिए किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार द्वारा किया गया। स्कूल के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और सीनियर विंग के छात्रों ने अपनी रचनात्मक, वैज्ञानिक और सौंदर्य प्रतिभाओं को नवीन और शानदार तरीके से प्रदर्शित किया। विभिन्न वर्गों के छात्रों ने विज्ञान, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य और अर्थशास्त्र सहित विभिन्न विषयों पर आधारित परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग और फाइन आर्ट्स में भी अपने कार्य का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए, मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “द आर्यन स्कूल के छात्रों की अद्भुत प्रतिभा को देख मुझे बहुत अच्छा लगा। आज प्रदर्शित कई परियोजनाएं और कलाकृतियां बच्चों के आउट ऑफ द बॉक्स और रचनात्मक पक्ष को प्रदर्शित करती हैं। इस प्रदर्शनी ने मुझे मेरे स्कूली दिनों की याद दिला दी।” इस अवसर पर चेयरमैन डॉ सिमी गुप्ता, वाइस चेयरमैन