Posts

चमोली में मां सती अनसूया मेला 11 व 12 दिसंबर को

चमोली। प्रसिद्ध धार्मिक दत्तात्रेय मां सती अनसूया मेला इस वर्ष 11 व 12 दिसंबर को आयोजित होगा। भगवान दत्तात्रेय जयंती पर होने वाले मां अनसूया मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई।  जिसमें मेले के सफल संचालन के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने मेले से पूर्व पैदल मार्ग व मन्दिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम तक मार्ग को दुरुस्त करने तथा मार्ग में अस्थायी पुलों की व्यवस्था करने के निर्देश लोनिवि को दिए। मंदिर परिसर व पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए जल संस्थान को, मार्ग में पर्यावरण संबधित स्लोगनध्पोस्टर चस्पा करने एवं आग जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था हेतु वन विभाग को, शांन्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, मन्दिर की साज-सज्जा के लिए फूल मालाओं की व्यवस्था करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात रखने तथा जिला पं

डीएम की जनता से अपील, शराब संचालकों की करें शिकायत 

-मनमर्जी के रेट लेकर शराब बेच रहे संचालक -प्रिंट रेट से अधिक दामों में बेची जा रही ग्राहकों को शराब  -शराब की दुकानों से ग्रामीण इलाकों में हो रही अवैध सप्लाई  -ग्रामीण इलाकों का माहौल हो रहा खराब   रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में शराब विक्रेताओं की पौबारह मची हुई है। महंगे दामों पर शराब बेची जा रही है। जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में शराब संचालक खुलेआम अपनी मनमर्जी का रेट ग्राहकों से ले रहे हैं। शिकायत करने पर ग्राहकों के साथ गाली-गलौच और मारपीट तक की जा रही है। ऐसे में क्षेत्र की जनता में प्रशासन और आबकारी विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।  जिले के खांखरा, खेड़ाखाल, रुद्रप्रयाग, सतेराखाल, तिलवाड़ा, मयाली, अगस्त्यमुनि, काकड़ागाड़ एवं बसुकेदार में शराब की दुकाने संचालित हो रही है। इन शराब की दुकानों से गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब माफिया शराब की दुकानों से कम दामों पर पेटी खरीदकर गांवों में महंगे दामों पर शराब बेचकर सामाजिक माहौल को खराब कर रहे हैं, जबकि शराब दुकान संचालक भी ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं। सबसे ज्यादा तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि की दुकानों में लूट मची हुई है। यहां पर ओ

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में मौत, मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, थानाध्यक्ष सहसपुर पीडी भट्ट व विवेचक लाइन हाजिर 

Image
देहरादून। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह उसका शव सहसपुर थाने की हवालात में मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। हालांकि, उसकी कहानी किसी के गले आसानी से नहीं उतर रही है। शव का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय किया गया। इसके लिए स्वजनों का इंतजार किया जा रहा है। मृतक की पहचान उप्र के बलिया जिले के ग्राम चौबे छपरा निवासी अभिनव कुमार के रूप में हुई है। इन दिनों वह दिल्ली में रह रहा था। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, विवेचक एसआइ लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही हवालात ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबिल महेंद्र सिंह नेगी व सर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया है। जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी गई है। 24 वर्षीय अभिनव के खिलाफ मेडिकल की एक छात्रा के पिता की तहरीर पर सहसपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के प्रयास और धमकी देने व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बीती शाम पुलिस ने आरोपित अभिनव को पूछताछ के लिए हिरासत में

माह के दूसरे बुधवार को विकासखण्ड दिवस का आयोजन 

रुद्रप्रयाग। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए माह के दूसरे बुधवार को तीनों विकाखण्ड में विकासखण्ड दिवस का आयोजन किया जाना है। विकासखण्ड दिवस का आयोजन विकास खण्ड कार्यालयों में आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में माह दिसम्बर से दिसम्बर 2020 तक का प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को विकास खण्ड ब्लाक दिवस का आयोजन किये जाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्हांेने समस्त जनपदीय स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने तहसील स्तरीयध्विकास खण्ड स्तरीय कार्मिकों को विकास खण्ड कार्यालय में रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड दिवस पर अनिवार्य रूप में उपस्थित होने के निर्देश जारी करने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी एसएस चैहान ने बताया कि जारी रोस्टर के अनुसार माह दिसम्बर में 11 दिसम्बर को विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में अपर जिलाधिकारी, विकाखण्ड ऊखीमठ में उपजिलाधिकारी ऊखीमठ एवं विकाखण्ड जखोली में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता विकासखण्ड दिवस आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभ

अधिकारी आपस में बेहतर समन्वय बनाकर करें कार्य  

Image
  -बाल अधिकार के मुद्दे होते हैं संवेदनशीलः ऊषा नेगी  -बाल अधिकार एवं संरक्षण के मुद्दों को लेकर बैठक    रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ऊषा नेगी ने जनपद से जुड़े बाल अधिकार एवं संरक्षण के मुद्दों पर जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागों की बैठक लेते हुए आपस में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि बाल अधिकार से संबधित मुद्दे अत्यंत संवेदनशील होते हंै, जिन पर तत्परता व अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करना होगा। कहा कि विभागीय अधिकारियों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए, तभी वे बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2011 के तहत निर्धन एवं गरीब बालक-बालिकाओं के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर होने वाले प्रवेश की समीक्षा के तहत शिक्षा विभाग ने बताया कि समय से स्कूलों की धनराशि नहीं मिल पाती जिस कारण निजी स्कूल प्रवेश के लिए आना-कानी करती हैं। इस संबंध में अध्यक्षा ने कहा कि निजी स्कूल सोसाइटी व ट्रस्ट के तहत अपना पंजीकरण कराकर सरकार से इनकम टैक्स, बिजली, पानी जैसी अन्य छूट का का लाभ लेते है व दूस

श्रम मंत्री करेंगे योजनाओं का शुभारम्भ

देहरादून। श्रममंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ हरक सिंह रावत आगामी 30 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे आईआरडीटी आॅडिटोरियम (प्रेक्षागृह) सर्वेचैक देहरादून में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी एनपीएस योजना के कैम्प का शुभारम्भ करेंगे।

अपीलों, शिकायतों की सुनवाई की तिथि परिवर्तित

देहरादून। उप सचिव उत्तराखण्ड सूचना आयोग ने अवगत कराया है कि मुख्य सूचना आयुक्त की पीठ में 02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक योजित द्वितीय अपीलों, शिकायतों की सुनवाई की तिथि परिवर्तित की गयी है। उन्होंने अवगत कराया है कि 02 दिसम्बर की सुनवाई 24 जनवरी 2020, 03 दिसम्बर की सुनवाई 27 जनवरी 2020, 04 दिसम्बर की सुनवाई 07 जनवरी 2020, 05 दिसम्बर की सुनवाई 29 जनवरी, 06 दिसम्बर की सुनवाई 30 जनवरी, 09 दिसम्बर की सुनवाई 31 जनवरी तथा 10 दिसम्बर को योजित सुनवाई 04 फरवरी 2020 को की जायेगी।