Posts

फिल्म क्षेत्र में तकनीकी रूप से दक्ष मानव संसाधन की आवश्यकताः कैंथोला 

Image
  देहरादून। देहरादून में एफ.टी.आई.आई. पुणे द्वारा उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सहयोग से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट)-2020 प्रवेश सेमिनार पर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सूचना विभाग के उप निदेशक, नोडल अधिकारी के.एस. चैहान द्वारा एफ.टी.आई.आई. पुणे के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला एवं एसोसियेट प्रो. प्रशांतनु महापात्र का स्वागत किया गया। श्री चैहान ने कहा कि यह कार्यशाला उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। एफटीआईआई पुणे से विषय विशेषज्ञ यहां आये हंै, ताकि यहां के युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया जा सके। कार्यशाला में लगभग 25 से 30 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट)-2020 के संबंध में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की गई। एफ.टी.आई.आई. पुणे के निदेशक भूपेन्द्र कैंथोला द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट)-2020 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में फिल्म क्षेत्र में तकनीकी रूप से दक्ष मानव संसाधन की आवश्यकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवा प

पाले में फिसली कार, अटकी रही यात्रियों की सांसें

Image
  देहरादून। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पाला अधिक होने के चलते हरिद्वार से चकराता घूमने जा रही यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है गाड़ी में सात लोग सवार थे। वहीं गनीमत यह रही की हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। पहाड़ों पर इन दिनों पाला गिरने के कारण हादसों का सिलसिला जारी है। बीते दिन शाही आपन जीटी मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन पाले में फिसल गई। वहीं, कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर कोरबा के समीप हरिद्वार से चकराता घूमने आए यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि मौके पर झाड़ियां होने के कारण वाहन रूक गया, जिससे सभी यात्री सकुशल बाहर निकल आए। वहीं, कैबिनेट मंत्री कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी यात्रियों का हालचाल जाना। साथ ही वो अपने वाहन में दो लोगों को चकराता ले गए।

नेशनल हैंडलूम एक्सपो में दून वासियों को खूब भा रहे लद्दाक के उत्पाद

Image
  देहरादून। परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो में दून वासियों को लद्दाख के उत्पाद बहुत पसंद आ रहे है। एक्सपो के पांचवे दिन सुबह से लद्दाख के स्टाल में खरीददारों की भारी भीड़ लगी रही हाल ही में बने नए राज्य लद्दाख से शिरिंग छोटन जो 38 वर्ष की महिला व कारगिल जिले. की निवासी है और उनका अपना कारखाना है जिसमें वह 200 महिलाओं के साथ लकड़ी के लूम पर हैंडलूम तैयार करती है. उन्होंने पिछले बार के तरह इस बार भी अपना वूलन हैंडलूम का स्टाल लगाया है। इस स्टॉल  में प्रसिद्ध शॉल उपलब्ध है जो अनेक प्रकार के वूल से बने हुए है और बहुत ही खूबसूरती के साथ इस शॉल को सजाया गया है जो एक ही नजर में खरीदारों को आकर्षित कर रही है।  शॉल 1250 की कीमत पर उपलब्ध है। यह याक के बालों से बनाया गया है और उनके बाल साल में एक बार कंघी द्वारा निकाले जाते हैं जिससे यह शॉल बनाये जाते है। इसके अलावा शीप वूल यानिकि भेड़ के बालों से बने हुए शॉल भी यहाँ उपलब्ध है जिसकी कीमत 1850 है। सबसे कीमती शॉल्स पश्मीना है जो बकरी के बालों से बनाया जाता है यह बकरियाँ जिससे यह पश्मीना शॉल्स बनाया गया है वह बस लद्दाख में ही पाए जाते है

जागेश्वर प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित 

Image
  अल्मोड़ा। जागेश्वर प्रबन्धन समिति की बैठक शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही मंदिर समूह के पास में स्थित श्मशान घाट का आधुनिकरण किया जाना है जिसके तहत हरित शवदाह प्रणाली का प्रयोग कर शवदाह उपरांत अधजली लकडी का भी निस्तारण उसमें आसानी से किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें पर्यटकों की मूलभूत सुविधा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर समूह के आस-पास जो भी निर्माण कार्य किये जाने है उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को लेकर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि सौन्दरीकरण की दृष्टि से लगातार पानी के बहाव को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त चेक डेमो व छोटी-छोटी झीलो का निर्माण किया जाय इसके लिये एक कार्ययोजना जल्द तैयार की जाय। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम में सीवर लाइन की

डिप्टी स्पीकर ने चैपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं

Image
    अल्मोड़ा। अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने जनपद के विकास खण्ड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत तिरनैली, लिंगुणता पभ्या एवं विकास खण्ड लमगड़ा के ग्राम पंचायत पलना,ढौरा एवं बज्वाड में चैपाल लगाकर लोगों की जन समस्याएं सुनी और दूरभाष से वार्ता कर विभागीय अधिकारियों को गांव की जनसमस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनता से अपील की वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। इस दौरान उन्होंने अटल आयुष्मान योजना के कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के अंतर्गत ही बनाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उपाध्यक्ष ने कई विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से भी धनराशि देने की घोषण की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो का ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

होटल एसोशिएसन, पर्यटन कारोबारियों व स्वयं सहायता समूहों की डीएम ने ली बैठक

Image
    नैनीताल। जिले के ग्रामीण ईलाकों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा है। अधिकतर उत्पाद कुमाऊॅनी एवं पर्वतीय उत्पाद हैं, जिन्हें देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक काफी पसन्द करते हैं। इस प्रकार के पर्वतीय उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तथा आसानी से पर्यटकों की पहुॅच तक पहुॅचाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा विशेष पहल की गयी है। डीएम की इस पहल का शुभारंभ बीते एक दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। पर्वतीय उत्पादों की बिक्री कलेक्ट्रेट परिसर में जारी है। अब इन उत्पादों की बिक्री जनपद व आस-पास के होटलों में भी होगी, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने पर्यटक आवास गृह सूखाताल में होटल एसोशिएसन तथा पर्यटन कारोबारियों व स्वयं सहायता समूहों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर जिला मिशन प्रबन्धन ईकोई के अन्तर्गत दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय आजीविका मिशन के तहत संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित किए जा रहे सामान की जानकारी दी गयी।  श्री बंसल ने बताया कि महिला समूहों द

विज्ञान ने हमारे जीवन को काफी हद तक सरल बना दियाः डीएम 

Image
  अल्मोड़ा। जनपद के विकास खण्ड धौलादेवी के दूरस्थ क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल बागपाली के विज्ञान महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज प्रतिभाग किया। इस अवसर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दौर विज्ञान का दौर है और विज्ञान ने हमारे जीवन को काफी हद तक सरल बना दिया हैं। उन्होंने कहा कि कडी मेहनत से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है और हमेशा अनुशासित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा काम आती है। जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा हमेशा जीवन ऊचा लक्ष्य रखे और कठिन परिश्रम को महत्व दे। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गयी विज्ञान प्रर्दशनी का अवलोकन किया और  प्रोजेक्टों की काफी प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां के बच्चों द्वारा हर क्षेत्र में बेहतर प्रर्दशन किया जाता रहा हैं जो इस क्षेत्र के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा इस स्कूल में रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कायाकल्प का कार्य किया जायेगा और जो भी मूल भूत सुविधायें मुहैया करनी होंगी उसके लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा के पंचधारा स्