Posts

बारिश व बर्फवारी की चेतावनी पर प्रदेश के सात जिलों में 29 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित 

देहरादून। प्रदेश में बारिश और बर्फवारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फवारी के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत नहीं हैं। विभाग ने इस दौरान 2000 मीटर की ऊंचाई तक के स्थानों पर भारी हिमपात और बारिश की चेतावनी दी है। विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में बुधवार को अवकाश रहेगा। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में पहाड़ों पर रुक-रुक कर हिमपात का क्रम बना हुआ। मसूरी के आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं, जबकि नैनीताल में हल्की बारिश हो रही है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदान क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बीच केदारनाथ में सोमवार से शुरू हुआ हिमपात का क्रम मंगलवार को भी जारी है। केदारनाथ में करीब पांच से छह फीट बर्फ की चादर बिछी हुई है। ऐसे में पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण को

पांच हजार रु की रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो को विजिलेंस ने दबोचा 

Image
  देहरादून। भूमि दस्तावेजों की त्रुटि दूर करने के एवज में सेवानिवृत्त फौजी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो को विजिलेंस ने उसके पटेलनगर स्थित कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कालसी स्थित घर की तलाशी लेने के लिए दोपहर में ही विजिलेंस की एक टीम रवाना कर दी गई, वहां से बैंक खातों और जमीन संबंधी कुछ दस्तावेज मिले हैं। कानूनगो ने देहरादून में स्थित घर के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसे बुधवार को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि मंगलवार को एक सेवानिवृत्त फौजी ने बंदोबस्त कार्यालय के सर्वे कानूनगो किशन सिंह नेगी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। उनका आरोप था कि उन्होंने कुछ महीने पहले बालावाला में गिरीश चंद्र मलासी से 0.073 एकड़ का भूखंड खरीदा, जिसका दाखिल-खारिज भी हो चुका है। मगर इस दौरान त्रुटिवश दस्तावेज में भूखंड का रकबा काफी कम चढ़ गया और उनके पिता थान सिंह रावत का नाम धाम सिंह रावत चढ़ गया।  इसमें सुधार के लिए उन्होंने जब सर्वे कानूनगो किशन सिंह से मुलाकात की।

विधायक जोशी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की भेंट

Image
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। विधायक जोशी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के प्रमुख बनने पर बधाई दी और उनको कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्हांेने भाजपा अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करेगा और भाजपा उत्तराखण्ड में 2022 को अपने नाम करेगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को टपकेश्वर महादेव का प्रसाद भी दिया।

गुल्लर घाटी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित 

देहरादून। सिविल जज सीडी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के द्वारा आज रामा गार्डन गुल्लर घाटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालन, श्रम, खादी ग्राम उद्योग, जिला पूर्ति, कृषि सेवायोजन, राजस्व, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा उपस्थित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी, शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 4 लोगों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इस अवसर पर  300 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 20 लोगों के पंजीकरण फॉर्म भरवाए गए, खादी ग्राम उद्योग द्वारा लोगों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई,  जिला पूर्ति विभाग द्वारा लगभग 16 व्यक्तियों केराशन कार्ड हेतु फॉर्म भरवाए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांगों, विधवा पेंशन संबंधी 28 लोगों के फॉर्म भरवाए गए, शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा

अश्वमेघ यज्ञ स्थल को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित’ किया जायेगा

Image
  -पूर्व राज्यसभा सांसद तरूण विजय व डीएम सी रविशंकर ने किया अश्वमघ यज्ञ स्थल का संयुक्त निरीक्षण   देहरादून। ‘ऐतिहासिक सांस्कृतिक महत्व के अश्वमेघ यज्ञ स्थल को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित’ किया जायेगा। यह बात पूर्व राज्यसभा सांसद तरूण विजय और जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा विकासनगर के समीप स्थित बाड़वाला (ऐतिहासिक जगतपुर) के संयुक्त भ्रमण के दौरान कही। पूर्व सांसद ने इतने व्यापक महत्व के तथा यहां की आर्थिकी के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले ऐतिहासिक यद्य वेदिका स्थल के अभी तक राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य के साथ ही पर्यटकों से ओझल होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने इस स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करवाने और इसके विकास में हर संभव प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग द्वारा इस स्थान से उत्खनित सभी सामग्री को सामने लाकर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि इसकी ब्राण्डिंग  ‘‘ गरूण-अश्व’’ के संयुक्त डिजाईन वाले लोगो को दर्शाते हुए करने की जरूरत है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस दौरान राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, लोक निर

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने ली डिग्री कालेजों के प्राचार्यों की बैठक

देहरादून। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को एन.आई.सी, सचिवालय में राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रत्येक जनपद के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियों कॉफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों में शिक्षक टीचिंग प्लान, पाठ्यक्रम पूर्ण होने की स्थिति, शिक्षकों की तैनाती, छात्र-छात्राओं की संख्या, एडूसेट के माध्यम से शिक्षण कार्य, नेट वर्क कनेक्टिविटी की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिन दूरस्थ स्थित महाविद्यालयों में कतिपय विषयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं है एवं स्थानीय स्तर पर प्राचार्य के द्वारा विज्ञापन निकालने के पश्चात भी शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, वहाँ यह निर्देश दिये गये कि निदेशालय स्तर से उन महाविद्यालयों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाए एवं उन दूरस्थ महाविद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालयों में 10-20 बच्चों का ग्रुप बनाकर मेन्टरशिप की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए। महाविद्यालयों में स्थित लाइब्रेरी में पाठ्यक्रम पुस्तकों के साथ रिफ्रेन्स

नयी पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Image
  देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय में स्थापित समस्त कार्यालयों में पत्रावलियों का संचरण ई-ऑफिस के माध्यम से किये जाने के दृष्टिगत बैठक ली गई। प्रथम चरण में ई-ऑफिस सचिवालय के 10 चयनित विभागों में प्रारंभ किया जाना है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा प्रथम चरण में चयनित विभागों के नोडल अधिकारियों, अनुभाग अधिकारियों की बैठक ली गयी, जिसमें यथाशीघ्र आवश्यक प्रारम्भिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये नयी पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से उच्च स्तर पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आई0टी0 सचिव आर0के0 सुधांशु निदेशक, आई0टी0डी0ए0 अमित सिन्हा तथा निदेशक, एन0आई0सी के0 नारायणन उपस्थित रहे।