Posts

पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद

Image
  देहरादून। देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न, स्व0 डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन 21 राजपुर रोड़ में कांग्रेसजनों ने स्व0 राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक स्वतंत्रत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद ने छात्र जीवन में ही अपनी विद्यता एवं प्रतिभा का परिचय देते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किये थे। डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को शिक्षकों का आदर्श बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन की शुरूआत एक अध्यापक के रूप में करते हुए 35 वर्षों तक अध्यापन का सफलतम कार्य किया तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनने तक का सफर तय किया।  उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक सच्चे गांधी वादी के रूप में गांधी जी के बताये मार्ग पर चलने का प्रयास किया। डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद ने संविधान निर्माण सभा के अध्यक्ष के रूप में जिस संयम, अनुशासन और ज्ञान से भारतीय संविधान निर्माण को सहज बनाया वह अपने आप में बेमिसाल है। जिस समय देष संकट के दौर से गुजर रहा था उन

त्यूनी क्षेत्र की योजनाओं का किया निरीक्षण

त्यूनी। त्यूनी क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पोलिहाउस, वाटर टैंक, ग्रेडिंग हाल आदि येाजनाओ को निरीक्षण किया गया। वरिष्ट उद्यान निरीक्षक प्रेम सिंह रावत ने बताया कि विभाग की ओर से काश्तकारेां को सब्सीडी दी गयी। जिससे काश्तकार अपनी पफसलों को दुगुनी कर मुुनापफा कमा सके। उन्होने बताया कि चैसाल, कुल्हा, भाटगडी, भगौत, सारनी, डेरसा, भटाड, पुरटाड, छजाड आदि क्षेत्रो में चल विभागीय योजनाओं का कार्य संतोषजनक पाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यान प्रभारी आरपी जसोल, आरएस कोहली, पीएस रोथाण, बीर सिंह चैधरी आदि मौजूद रहे।

विधानसभा सत्र को देखते हुए कर्मियों का अवकाश स्वीकृत न करने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने समस्त अपर मुख्य सचिव समस्त प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीन समस्त विभागाध्यक्षों को आदेश कर दें कि आगामी 03 मार्च से गैरसैंण चमोली में आरम्भ हो रहे विधानसभा सत्र के दृष्टिगत किसी अधिकारी कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नही किया जाए क्योंकि इस अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से सम्बन्धित अन्य वांछित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। अतः विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारीध्कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाय। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालयध्दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय उनसे सम्पर्क किया जा सके।

आबकारी विभाग के 14 अफसरों को तबादला

देहरादून। उत्तराखंड आबकारी विभाग में शासन ने बड़ा फेरबदल किया है। विभाग के 14 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। बीएस चैहान, रमेश चैहान, प्रदीप कुमार, विवेक सोनकिया, मनोज कुमार उपाध्याय, पवन कुमार सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, तपन कुमार पांडेय, रमेश चंद्र बंगवाल, रेखा जुयाल, ओमकार सिंह, कैलाश चंद्र बिंजोला, आलोक शाह और राजेंद्र लाल का ट्रांसफर किया गया है।

भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का 1 मार्च को होगा भव्य स्वागत

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महानगर में निवास कर रहे नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का 1 मार्च रविवार के दिन भव्य स्वागत किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर आज महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। महानगर अध्यक्ष भट्ट ने कहा, कि यह स्वागत कार्यक्रम अपने आप में यादगार और भव्य कार्यक्रम होगा।  भाजपा महानगर की ओर से यह कार्यक्रम लाॅड वेंकटेश्वर (सचिवालय के सामने) में किया जाएगा। जिसमें महानगर के में रह रहे सभी जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी विधायक और दायित्व धारी भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए महानगर की कार्यकारणी के अलावा मंडलों और पार्षदों को भी कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। भट्ट ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रातः 10.30 बजे बड़ी संख्या में लॉर्ड बटेश्वर में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत में पहुंचे। इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। बैठक का संचालन महामंत्री सतेंद्र नेगी ने किया। बैठक म

पार्टी नेताओं ने मुत्त कंठ से की प्रशंसा 

देहरादून। 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनियुत्त उपाध्यक्ष शादाब शम्स के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनकी मुत्तकंठ से प्रशंसा की। दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि शादाब ने भाजपा में 20-20 के अंदाज में अपनी पारी खेली और बहुत जल्दी एक मजबूत स्थान पार्टी में बनाया। उन्होंने सरकार और संगठन का पक्ष मीडिया में प्रदेश सह प्रभारी रहते मजबूती के साथ रखा। नवनियुत्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने शम्स को बेहतरीन प्रवत्ता और मीडिया पैनल लिस्ट होने के नाते पार्टी का आईना कहकर उन्हें उत्साहित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता और शादाब समझ के राजनीतिक गुरु प्रकाश सुमन ध्यानी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत जल्द भाजपा में फिट हो गए और पार्टी की रीति नीति को तेजी से समझा संगठन के लिए उनकी मेहनत और समर्पण को देऽते हुए सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी। शादाब के बारे में बोलते हुए ध्यानी की आंखे नम हो गई। एंग्लो इंडियन प्रतिनिधि जॉर्ज आईवन ग्रेगरी मैन ने कहा कि शादाब उनके लंबे समय से दोस्त हैं और उनका ताल्लुक भाई जैसा है। संगठन के

अल्पसंख्यक निदेशालय अन्यत्र ले जाने की रखी बात 

देहरादून। 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनियुत्त प्रदेश उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मेयर सुनील उनियाल गामा व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सामने अल्पसंख्यक निदेशालय को अन्यत्र ले जाए जाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अल्पसंख्यक निदेशालय नदी-नाले के किनारे ऐसी जगह बनाया गया, जहां आने जाने का भी सही रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका यही प्रयास होगा कि त्रिवेंद्र सरकार में इस निदेशालय को कहीं और ले जाया जाए। मेयर गामा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक निदेशालय को मलिन बस्ती भगत सिंह कॉलोनी से हटाकर नया निदेशालय रिंग रोड पर बनवाया जाएगा।