Posts

प्रदेश में मंगलवार को 43 नए कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 400 हुई

देहरादून। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है। इनमें से 64 मरीज सही हो चुके हैं। आज मिले संक्रमितों में से देहरादून में तीन, नैनीताल में दस, हरिद्वार में पांच, ऊधमसिंह नगर में दो, टिहरी में 14, अल्मोड़ा में तीन और पिथौरागढ़ में 14 पॉजिटिव मिले हैं। राज्य से अभी तक कुल 23076 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 18173 के सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 400 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत  ने बताया कि मंगलवार को राज्य के अस्पतालों से कुल 749 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।जिसमें से सबसे अधिक 102 सैंपल देहरादून से भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि लैब से अभी 3530 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों का डबलिंग रेट 3.84 दिन रह गया है और पिछले दो सप्ताह से इससे लगातार गिरावट आ रही है।  हरिद्वार में मंगलवार को पॉजिटिव मिले पांच में से तीन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में मिले पा

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने शहर में जूस वितरित किया

Image
  देहरादून। उत्तारांचल पंजाबी महासभा महानगर द्वारा लाॅकडाउन को मद्देनजर रखते हुए शांति के पुंज, शहीदों क सरताज, धर्म रक्षक परमपिता श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहीदी पर्व पर छबील की परंपरा को निभाते हुए शहर में जगह जगह जूस वितरण किया और हमारे जांबाज साथी पुलिस कर्मी और देहरादून के समस्त थाने और चैकियों में जूस का वितरण किया। महानगर अध्यक्ष पी एस कोछर, जिला प्रभारी जीएस आनंद, महामंत्री रूगुरदीप कौर, गुलशन खुराना, सुरिन्दर कौर,विजय तुली, सतपाल सिंह, सिगर मलिक, गुरदीप सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

शहीदी दिवस पर बांटे मास्क एवं सेनेटाइजर 

Image
  देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में पांचवें गुरु अरजन देव जी का शहीदी पर्व संगत ने घरों से सुखमनी साहिब का पाठ एवं संसार के भले के लिए अरदास की कि कोरोना संक्रमण से जल्दी मुक्ति मिले। प्रातः 3 बजे से दरबार श्री अमृतसर से प्रसारित भाई गुरदेव सिंह एवं भाई सतिंदर वीर सिंह द्वारा गायन शब्द कीर्तन श्रवण किया। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह थल  ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से संदेश दिया कि अरजन देव महाराज का प्रकाश 15 अप्रैल 1563 को चैथे गुरु रामदास जी एवं माता भानी जी के घर हुआ जिन्होंने दरबार श्री अमृतसर की नीव रख वाई एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन भाई गुरदास जी के सहयोग से किया जिसमें शहीदों के सरताज गुरु अरजन देव जी की वाणी 30 रागों में दर्ज है जो कि इंसान को भ्रमों एवं जात पात से बचाती हुई प्रभु से मिलाती है। सन 1606 में लाहौर में जब जुल्म के विरुद्ध धर्म एवं मनुष्यों के हकों  की रक्षा हेतु गर्म लौह पर बैठकर गर्म रेत एवं उबलती देगों में बैठ कर शहीदी प्राप्त की। इस अवसर पर हैड ग्रंथी गुरुद्वारा पटेल नगर एवं हैड ग्रंथी गुरुद्वारा रेसकोर्स ने भी यूट्यूब चैनल प

यदि समय रहते सरकार ने विपक्ष की सुन ली होती तो आज स्थितियां इतनी अनियंत्रित नहीं होतीः प्रीतम सिंह

Image
  देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकारी व्यवस्थाओं को आडे हाथों लेते हुए कहा कि जब सरकारें विपक्ष से संवाद तोड देती हैं तो वहां कुछ इसी तरह की अव्यवस्थायें देखने को मिलती हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार ने विपक्ष की सुन ली होती तो आज स्थितियां इतनी अनियंत्रित नहीं होती। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार सरकार को कोरोना महामारी की भयावहता के लिए जागरूक करती रही कि अप्रवासी श्रमिकों को सीधे उनके धर वापस न भेज कर सीमा पर ही कोरेन्टाइन की व्यवस्था की जाय परन्तु सरकार द्वारा अपनी हठधर्मिता के चतले प्रवासियों को सीधे उनके घर भेज दिया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सारी जिम्मेदारी साधन विहीन ग्राम प्रधानों पर थोप दी जिसका नतीजा यह हुआ कि आज कोरोना महामारी के संक्रमितों की संख्या बेकाबू होती जा रही है तथा कोई भी जिला इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है ऐसे में इन संक्रमितों को उपचार मुहैया कराना

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई आमजन के सहयोग से जीती जा सकतीः सीएम 

Image
  देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 के संबंध में जनजागरूकता के लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी आमजन को होना जरूरी है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई आमजन के सहयोग से जीती जा सकती है। इसके लिए कोविड-19 को लेकर क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, इसका व्यापक प्रचार हो। साथ ही सरकार की व्यवस्थाओं के प्रति जनता से फीडबैक भी निरंतर लिया जाए। सोशल मीडिया इसका उपयुक्त प्लेटफार्म है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मंगलवार को सचिवालय में सीएम यंग फेलो के साथ सोशल मीडिया के उपयोग के सबंध में बैठक कर रहे थे।       मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के साथ ही सरकार द्वारा जन कल्याण से संबंधित जो भी गतिविधियां चलाई जा रही हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सूचनाएं आम जन को उपलब्ध हो। प्रदेशवासियों के लिए राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है, उनकी जानकारी ग्रासरूट तक पहुंचे। सूचना प्रेषण का सोशल मीडिया प्रभावकारी माध्यम है, इसका अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। परंतु सूचनाओं क

ग्लेनमार्क एक और नया फेज 3 क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार

देहरादून। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, रिसर्च आधारित, एकीकृत वैश्विक दवा कंपनी, ने दो एंटीवायरल दवाओं फेविपिरविर और उमिफेनोवो की संयुक्त प्रभावकारिता को संभावित कोविड-19 उपचार रणनीति के रूप में परीक्षण करने के लिए एक नए रैंडमाइज्ड, ओपन-लेबल स्टडी की घोषणा की है। दो एंटीवायरल ड्रग्स की कार्रवाई के विभिन्न तंत्र हैं, और उनके कॉम्बीनेशन रोग के प्रारंभिक चरण में रोगियों में उच्च वायरल भार से प्रभावी ढंग से निपटकर बेहतर उपचार प्रभावकारिता प्रदर्शित कर सकते हैं। कोविड-19 के उपचार के लिए विभिन्न तंत्रों द्वारा काम करने वाले एंटीवायरल दवाओं के कॉम्बीनेशन का प्रारंभिक एडिमिनिस्ट्रेशन, क्योंकि लक्षण शुरुआत के समय के आसपास एसएआरएस-सीओवी-2 का वायरल लोड इस समय शिखर पर है। इस प्रकार एंटीवायरल दवाओं के कॉम्बीनेशन से अधिक क्लीनिकल परिणाम हो सकते हैं। प्रभावशीलता और प्रतिरोध को रोकने, या देरी कर सकता है। फेविपिरविर एक मौखिक एंटीवायरल दवा है जिसे 2014 में नोवेल या फिर से उभरते हुए इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण के इलाज के लिए जापान में मंजूरी दे दी गई है। इसके पास क्रिया का एक अनूठा तंत्र है जिसके द्वारा

चंबा में 440 मीटर लंबी टनल का केंद्रीय मंत्री गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन 

Image
  देहरादून। ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे में 440 मीटर लंबी टनल तैयार होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत न केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने बोर्डर रोड़ आर्गेनाईजेशन के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों को भी बधाई इी है जिनकी कुशलता और अथक प्रयासों से यह सुरंग तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल चम्बा कस्बे में जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि गंगोत्री और यमुनोत्री का सफर भी आसान होगा। इससे क्षेत्र को लोगों को बड़ी राहत मिलगी और वहां आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। कोविड-19 जैसी महामारी के समय हमारे बीआरओ के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों ने इस टनल के निर्माण से देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। यह भी आत्मनिर्भर भारत का ही एक रूप है। ज्ञातव्य है कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा चारधाम परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे में 440 मीटर लंबी टनल तैयार की है। इस टनल का आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया।