Posts

आप ने फल वितरण कर मनाया उत्तराखंड प्रभारी का जन्मदिन

Image
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को फल वितरण कर उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया का जन्मदिन मनाया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा की प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पार्टी आम आदमी के साथ खड़ी है एवं उत्तराखंड के लोगों ने उत्तराखंड बनाने को लेकर जो सपने देखे थे उन्हें आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। मौके पर उपस्थित विपिन खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी की विचारधारा को समझती है और आम जनता के हित में खड़ी है। इस अवसर पर मुकेश सिंह मोहित कुमार नवीन सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।

किसानों में भय का वातावरण उतपन्न कर रही है कांग्रेसः भाजपा

देहरादूना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर भय का वातावरण बना रही है और अपनी राजनैतिक रोटिया सेक रही है। श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस को राजधर्म और लोकतंत्र की सीख देने की आवश्यकता नही है,क्योकि लोकतंत्र की हत्या का पाप इससे पहले वह कई बार कर चुकी है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चैहान के आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों से सभी किसानो को लाभ मिला है इसमें छोटे और मझोले किसानो को भी लाभ पंहुचा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसानो के 6400 समूह बनाकर प्रत्येक समूह को 10 लाख रुपये प्रोत्साहन के रूप दिए जारहे हैं, तो आईएमए विलेज योजना में प्रति गांव को 15 लाख रुपये रिवाल्विंग फण्ड के रूप में आवंटित किए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार ने इसके अलावा किसानों के कल्याण के लिए कृषि और उद्यान विभाग में कई योजनाये चल रही है जिसका लाभ किसानो को सीधे तौर पर मिल रहा है। श्री भगत ने कहा कि लक्सर में किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की जाँच सरकार खुद करवा रह

उपभोक्ता संरक्षण को जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएं

Image
देहरादूना। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में भारतीय मानक ब्यूरो की राज्य स्तरीय समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य सचिव ने उपभोक्ता संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार आयोजित किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक को प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड अर्थक्वेक प्रोन जोन 4 एवं 5 में शामिल है। भवनों के निर्माण में मानकीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग, आवास विभाग एवं भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि की समिति बनायी जाए। यह समिति 03 माह में अपनी संस्तुतियां देगी। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों में क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु भी प्रत्येक वर्ष अप्रैल व मई माह में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पेयजल विभाग को निर्देश दिए कि पेयजल की गुणवत्ता के लिए मानक का कार्यान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिन स्थानों पर पानी की सप्लाई व्यवस्था पुरानी होने के कारण ऐसी समस्याएं आ रही हैं। उन स्थानों पर स

आयोग के पदों पर प्रतिनियुक्ति का विरोध

-शिक्षकों को सूचना अधिकारी बना रही सरकार - सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका देहरादूना। पिछले कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। लोक सेवा आयोग के पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला सूचना अधिकारी के पदों की विज्ञप्ति भी जारी हो गई है। युवाओं ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है और इसे बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात बताया है। सूचना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी का पद लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आता है। इसके लिए पत्रकारिता में स्नातक या डिप्लोमा अनिवार्य अर्हता है। यही वजह है प्रदेश के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों से पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके हजारों छात्र इन पदों की तैयारी करते हैं। पिछले चार सालों से लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती न किए जाने से हजारों छात्र इन पदों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन सरकार अब अस्थाई व्यवस्था के तहत सूचना अधिकारीध्जिला सूचना अधिकारी के 12 पदों पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दे रही है। इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है तथा 15 दिन के भीतर आवेदन मांगे गए हैं

बहुद्देशीय शिविर 02 जनवरी को न्याय पंचायत तिलवाड़ी में

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पंहुचाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही टीम (क्यू0आर0टी0) का गठन किया गया है। विकासखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह न्याय पंचायत ग्राम पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकासखण्ड एवं तहसील स्तर के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रति सप्ताह विकासखण्डवार निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए मौके पर ही जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यदि किन्ही समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त समय की आवश्यकता प्रतीत होती हो तो न्यूनतम अवधि का उल्लेख किया जाए एवं दी गयी अवधि के भीतर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आगामी बहुद्देशीय शिविर 02 जनवरी को न्याय पंचायत तिलवाड़ी, विकासखण्ड कालसी परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होनें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के लिए समय-समय पर निर्गत कोविड-19 आपदा शमन प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत आवश्यक व्

देहरादून जिले में 99 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकली

देहरादूना। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने जनपदवासियों से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पालन करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने की अपेक्षा की है। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 99 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 27273 हो गयी है, जिनमें कुल 24559 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1460 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3648 सैम्पल भेजे गये। आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 1365 सैम्पल लिए गए, जिनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट पर 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 1154 एन्टीजन, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 25 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट 152 एन्टीजन टेस्ट, आइएसबीटी पर

न्यू ईयर के जश्न में पर्यटक अपना और अपने प्रियजनों ख्याल रखेंः सतपाल महाराज

Image
देहरादून। न्यू ईयर के जश्न के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश के होटल और कैंप पर्यटकों से पैक हो गये हैं। राज्य के विभिन्न स्थलों मसूरी, नैनीताल, रानीखेत, कौसानी, रामनगर, ऋषिकेश आदि जगहों पर पर्यटक अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। उत्तराखण्ड आकर पर्यटक पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाने के साथ ही प्रदेश के लोकगीतों का भी आनंद ले रहे हैं। नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य आगंतुकों की पहली पसंद रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पर्यटकों की काफी भीड़ है। उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज ने नये वर्ष के लिए बधाई दी। उन्होंने नये वर्ष के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आगामी वर्ष 2021 में सभी के स्वास्थ्य एवं सुखी जीवन की कामना करता हूं। जैसा कि हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं यह महत्वपूर्ण है कि पर्यटक व हितधारक कोविड-19 के बीच राज्य सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का सावधानी के साथ पालन करें। नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, “हमने प्रदेश के सभी जनपदों में पर्यटन से संबंधित हितधारकों के साथ आवश्यक दिशा