Posts

ड्रग्स के खिलाफ जनक्रांति विकास मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Image
देहरादून। जनक्रांति विकास मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को ड्रग्स पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिंदाल पुल स्थित एक कॉम्प्लेक्स परिसर में धरना देते हुए ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीजीपी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है। मोर्चा के सदस्यों को कहना है कि उत्तराखंड में ड्रग्स को लेकर पंजाब और मुंबई जैसे हालात बन रहे हैंघ्। प्रदेश में सक्रिय ड्रग्स माफिया तेज गति से अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित जैन का कहना है कि समाज विरोधी ताकतें ड्रग्स माफियाओं के रूप में उत्तराखंड की संस्कृति को बदरंग कर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अमित जैन के मुताबिक, उत्तराखंड के डीजीपी से आग्रह किया गया है कि उत्तराखंड की संस्कृति व नौजवानों के उज्जवल भविष्य की रक्षा के संकल्प को ध्यान में रखते हुए ड्रग्स माफियाओं पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

केन्द्र सरकार के प्रति हरीश रावत हुए मुखर

Image
रुड़की। दिल्ली में हुई हिंसा के बाद राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है। विपक्ष लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है। वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष बीजेपी सरकार को घेरने में जुटा है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलौर के थीथकी कवादपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के साथ चाय पर चर्चा। कार्यक्रम में उनकी समस्याएं सुनींपूर्व सीएम हरीश रावत ने इस दौरान किसानों के साथ चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कृषि कानून पर सरकार को हठधर्मिता छोड़ किसानों की बात मान लेनी चाहिए, ताकि किसान अपने मूल काम खेती बाड़ी की तरफ वापस लौट सकें। उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा का जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया और सरकार की नीतियों की निंदा की। हरदा ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में जो हुआ वो निंदनीय है। इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। पुलिस की आड़ में एक पार्टी विशेष के लोग किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। आंदोलन परबल प्रयोग कर कुचलना चाहते हैं. देश के अन्नदाताओं के साथ कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने किया पद्मश्री डा. वीकेएस संजय का स्वागत

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय 85 विजय पार्क में डॉक्टर बीकेएस संजय जो कि पद्मश्री सम्मान के लिए चुने गए हैं, उनका स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि बीकेएस संजय को यह पुरस्कार मिलना संपूर्ण उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है। डॉक्टर साहब ने समस्त उत्तराखंड का मान बढ़ाया है और समस्त उत्तराखंड वासी उनके इस सम्मान से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर साहब ने हमेशा अमीर हो चाहे गरीब मरीज की सेवा की है उसके इलाज के दौरान हाथ पैर ना काटने पड़े यह उनका प्रयास रहता है। इस अवसर डॉक्टर बीकेएस संजय ने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया और कहा कि यह मेरा नहीं समस्त देशवासियों का सम्मान है। मेरा यह प्रयास रहेगा कि मैं हर भारतवासी की सेवा इसी तरह करता रहूं और संगठन द्वारा जो मुझे यह सम्मान दिया गया है वह उसका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, नरेश चंद जैन, पंकज जैन, लच्छू गुप्ता, योगेश अग्रवाल, विश्वनाथ, बीना जैन, जितेंद्र डंडोना न

भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र को समर्पित जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता उसके लिए चिंतन केवल भाजपा कार्यकर्ताओं ही नहीं राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्त्रोत है भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने आज पार्षद मीनाक्षी मौर्य के गांधी ग्राम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व का प्रथम व्यक्ति हो या किसी ग्राम का अंतिम व्यक्ति प्रधानमंत्री विभिन्न संचार माध्यमों एवं व्यक्तिगत रूप से सभी से संपर्क रखते हैं देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने न सिर्फ भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को निखारा है वरन विकास के नए आयामों को छूकर भारतीय परिवारों के रहन-सहन के स्तर को भी ऊंचा किया है। महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया की भारतीय जनता पार्टी द्वारा महानगर के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने हेतु व्यवस्था की गई इसके साथ ही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैंट विधायक हरबंस कपूर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, रेशम फेडरेशन के चेयरमैन अजीत

जस्टिस राजेश टण्डन का मानवाधिकार संगठन ने किया स्वागत

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन के जस्टिस राजेश टण्डन को जयपुर में डॉक्टरेट मानक उपाधि मिलने पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा पुरकुल हेरिटेज ग्रीन में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने सचिन जैन, मधु जैन एवं आए हुए सभी सदस्यों का पदाधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया और कहा कि भविष्य में मेरे लिए यह पल अविस्मरणीय पल में गिना जाएगा। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि जस्टिस राजेश टण्डन को इस उपाधि से सम्मानित किया गया। जिससे लिए हम सभी का मनोबल बढ़ा है। आपने हमेशा हमारे मार्गदर्शक के रूप में हमारा मार्गदर्शन किया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि आपने हमेशा संगठन को परिवार के रूप में सरंक्षण किया है। आपके द्वारा दिये गए निरंतर आर्शीवाद से संगठन अपने सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग करता रहता है। इस अवसर पर पंडित एस सी शतपथी, कुलदीप विनायक, लच्छू गुप्ता, राजकुमार तिवारी, गीता वर्मा, राहुल चैहान, मंजू शर्मा, दिनेश शर्मा, विशम्भर नाथ बजाज, अकबर सिद्दिकी आदि मौजूद

किसान संघर्ष समन्वय समिति ने रखा गांधी जयंती पर उपवास

Image
देहरादून । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर आज किसान समन्वय समिति के वैनर तले तत्वावधान पर विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क के समीप उपवास रखा। इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ विभिन्न वक्त्तफाओं ने गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे के कृत्यों तथा उसके अनुयायियों संघ परिवार की कडे शब्दों में निन्दा की। कहा है कि सत्ता मे बैठे मोदी सरकार गोडसे की नीतियों को आगे बढाने की साजिश कर रही जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वत्तफाओं ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी, किसान विरोधी है तथा प्रत्येक जनतांत्रिक आन्दोलन को बदनाम करने पर तुली हुई है। यह सरकार असमाजिक तत्वों तथा संघी लोगों के माध्यम से किसान आन्दोलन पर हमला करवाने में लगी हुई है। कहा कि पुलिस का उपयोग आन्दोलनकारियों को डराने धमकाने ,दमन करने के लिये कर रही है। किसानों व उनके नेताओं को झूठे मूकदमो में फसाने का कार्य कर रही है। इसके बावजूद भी इन्हें किसानों, आम जनता द्वारा मुहतोड़ जबाब दिया जा रहा है। इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल महामंत्री क

किसानों को बदनाम करने को बीजेपी कर कररही साजिशः रविंद्र जुगरान

Image
देहरादून । आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने किसान आंदोलन और किसानों को बदनाम करने की साजिश के पीछे भाजपा के शामिल होने की बात कही है। आज आप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रविंद्र जुगरान ने कहा कि भाजपा किसानों को बदनाम करने की साजिश कर रही है। इनके लोग चाहे दिल्ली में लालकिला हो, गाजीपुर बॉर्डर हो या मुज्जफरनगर, हर जगह किसानों को बदनाम करने के लिए उनके बीच शामिल होकर इस आंदोलन को कुचलने के साथ-साथ किसानों को बदनाम करने के प्रयासों में लगातार लगे हैं। कुछ लोगों की तस्वीरें दिखाते हुए उन्होंने कहा कि चाहे लाल किला पर हमला हो या गाजीपुर में उग्र प्रदर्शन, इन सबमें भाजपा के लोग दिखाई दे रहे हैं। जिससे यह साफ होता है कि कैसे ये बीजेपी के लोग आंदोलन में घुसकर, किसानों को बदनाम कर रहे। उनके साथ बीजेपी धोखा कर रही। जुगरान ने कहा कि पिछले दिनों मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ऐसी कई तस्वीरें बार-बार सामने आ रही हैं जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता किसानों के बीच हर जगह किसान बनकर भीड़ में शामिल हुए और इस दौरान हुए उग्र प्रदर्शन में बीजेपी के ये लोग शामिल रहे। जिनमें ज्यादातर कार्यकर्ता