Posts

परमार्थ निकेतन की ओर से भव्य राम मन्दिर निर्माण को 51 लाख रु. का चेक किया समर्पित

Image
ऋषिकेशा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ एवं परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती की भेंटवार्ता हुई। दोनों दिव्य विभूतियों की औपचारिक चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने मुख्यमंत्री श्री योगी को प्रयागराज कुंभ मेला- 2019’ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किये जाने हेतु धन्यवाद देते हुये कहा कि यह भारत के लिये गर्व का विषय है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने योगी आदित्यनाथ जी को कुम्भ मेला, हरिद्वार एवं परमार्थ निकेतन में अप्रैल-मई माह में आयोजित एक माह की ‘‘श्री राम कथा’’ में सहभाग हेतु आमंत्रित किया। श्री योगी से धर्मनगरी अयोध्या और श्री राम मन्दिर की चर्चा करते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सुझाव देते हुये कहा कि भगवान शिव के ग्यारह रूद्र स्वरूप है अतः अयोध्या में ग्यारह हजार रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया जाये हमारी हार्दिक इच्छा है। अयोध्या में रूद्राक्ष वन की स्थापना होनी चाहिये अगर यह सेवा योजना क्रियान्वित होती है तो परमार्थ निकेतन की ग्यारह हजार रूद्राक्ष के पौधों का सहयोग प्रदान करने की इच्छा है। स्वामी जी ने बताया कि जैसे ही अ

ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

देहरादूना। ऋषिकेश में प्रतिवर्ष एक मार्च से सात मार्च तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की मेजबानी के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है, यह फेस्टिवल योगनगरी ऋषिकेश में आयोजित हो रहा है। योग और अध्यात्म के अनुरागियों के लिए यह देश का सबसे आकर्षक उत्सव है। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2021 दैनिक जीवन में योग के फायदों के बारे में विश्व व्यापी जागरुकता फैलाने पर केन्द्रित है। उत्तराखण्ड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी का आवाह्न करते हुए कहा कि आप योग नगरी ऋषिकेश में एक से सात मार्च तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में हिस्सा लेने यहां अवश्य आएं। ऋषिकेश सदैव योग गुरूओं व संतों के लिए सदैव प्रसिद्ध रहा है। इस भव्य महोत्सव में आपको पुरातन योग पद्धति को निकटता से जानने समझने का सुअवसर मिलेगा। साथ ही, योगाभ्यास करके आपको अनोखा अनुभव भी प्राप्त होगा। देवभूमि उत्तराखण्ड में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, ’’अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2021 के लिए प्रस्तावित गतिविधियों के साथ हम निरंतर काम कर रहे हैं। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोविड-19 के इस दौर में प

एयरटेल ने ऐडवटाइजिंग टेक्नोलॉजी के उद्योग में रखा कदम

देहरादूना। भारत की प्रमुख संचार समाधान प्रदाता,भारती एयरटेल (“एयरटेल”), ने एयरटेल ऐड्ज के लॉन्च के साथ विज्ञापन व्यावसाय में प्रवेश किया है। एयरटेल ऐड्ज की शक्तिशाली ब्रांड एंगेजमेंट सॉल्यूशन है। एयरटेल ऐड्ज हर आकार के ब्रांड को सहमति आधारित और निजता के लिहाज से सुरक्षित अभियान बनाने और चलाने की अनुमति देता है जो भारत के अच्छे ग्राहकों के सबसे बड़े समूह के लिए है। एयरटेल के पास देश भर में अपने विभिन्न व्यावसायों -मोबाइल, डीटीएच और होम्स में 320 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की औसत मासिक डाटा खपत सबसे ज्यादा है और यह 16.8 जीबी है तथा सर्वोच्च मासिक एआरपीयू 166 रुपए का है। एयरटेल का तेजी से बढ़ता डीटीएच और होम्स नेटवर्क्स देश भर में प्रीमियम घरों की सेवा देता है। एयरटेल की डीप डाटा साइंस क्षमताओं का उपयोग करते हुए, एयरटेल ऐड्ज ब्रांड्स को ज्यादा भागीदारी पूर्ण एवं उच्च प्रभाव वाले अभियानों को बनाने की अनुमति देता है और यह ग्राहकों के सबसे प्रासंगिक समूह के लिए होता है। इसका मतलब यह भी है कि एयरटेल के ग्राहक सिर्फ सबसे प्रासंगिक ब्रांड पेशकश प्राप्त करते हैं और इनम

विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन किया लोकार्पण

Image
देहरादूना। वार्ड 05 धोरणखास के ब्रहमावाला खाला पहुंचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने संत शिरोमणी रविदास मंदिर में विधायक निधि की रुपये 08.50 लाख की धनराशि से निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पित किया। अपने सम्बोधन में विधायक जोशी ने कहा कि ब्रहमावालाखाला का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और पांच वर्ष में एक बार दिखने वाले ये-ये लोग जनता के बीच पहुंचने लग गये हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को विश्वास दिलाया कि वर्ष 2022 में प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार आ रही है और भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य करती है। क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक जोशी ने कहा कि जल्द ही ब्रहमावालाखाला में झूलती हुई विद्युत तारों को बंच केबल के माध्यम से एकत्रित किया जाऐगा ताकि विद्युत हानि से बचा जा सके। उन्होंने अपर ब्रहमावालाखाला में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। विधायक जोशी ने कहा कि 75 लाख की लागत से जल्द ही ब्रहमावालाखाला में सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाऐगा। उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्च माह में कार

बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी और बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैम्बलर हुई लांच

देहरादून। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने भारत में नयी बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी और बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैम्बलर लॉन्च किया है। कम्प्लीटली बिल्ट.इन यूनिट के रूप में उपलब्ध इन मोटरसाइकिलों को आज से बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया डीलरशिप्स में बुक किया जा सकता है। विक्रम पावाहए प्रेसिडेंट बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा किए बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी और बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैम्बलर मोटरसाइकल चलाने की संस्कृति की एसी अभिव्यक्ति है जिसमें विशुद्ध राइडिंग और स्पोर्टीनेस की धमक है। साथ ही यह अपनी रूपरेखा और आकर्षण में सबसे बिल्कुल अलग है। अपने अतीत की सुन्दर अनुभूतियों से प्रेरित यह वर्तमान का अल्टिमेट राइडिंग प्लेजर प्रदान करती है। हमें भारत में बीएमडब्ल्यू मोटोराड के अनुभव विरासत में एक और रोमांचकारी नया पहलू जोड़कर प्रसन्नता हो रही हैए जो आज तक इसके दीवानों के मन में अतीत की यादें ताजा करती हैं। नयी बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी एक क्लासिक रोडस्टर है जिसमें उच्च कोटि की सामग्रियों और सबसे सूक्ष्म बारीकियों में कारीगरी के साथ मोटरसाइकल डिजाइन के 90 वर्षों से अधिक के ं अनुभव और नवाचार शामिल हैं। इसक

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित

Image
देहरादूना। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की आवश्यक बैठक पतंजलि योग धाम आर्य नगर ज्वालापुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के दिवंगत 2 सदस्यों स्वर्गीय नरेश गुप्ता एवं डॉक्टर त्रिवेणी दत्त द्विवेदी की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार गुप्ता कुमार ज्वेलर्स एवं संस्थापक अध्यक्ष ने की। उन्होंने कहा कि अकेलापन सीनियर सिटीजन की उदासीनता का मुख्य कारण है। अकेलेपन को दूर करने व बुजुर्गों को सामाजिक कार्यों में लगाने के उद्देश्य से सोसाइटी बनाई गई है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रमुख समाज सेवी एवं स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मैनेजर विमल कुमार गर्ग निवासी अभिषेक नगर कनखल को संस्था के सचिव पद पर नामित नियुक्त किया गया। मंच पर एस के गर्ग, इ.मधुसूदन आर्य, संतोष चैहान एवं प्रोफेसर पी एस चैहान, राजीव राय, आर डी अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, पवन कुमार, डॉ पवन सिंह तथा अन्य महिला सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और संस्था के विस्तार हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। अरविंद मंगल, संतोष चैहान, पीएस चैहान, ललिता मिश्रा, मधुसूदन आर्य तथा अन्य वक्ताओं

कमलेश शर्मा को प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव नियुक्त

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या ने पार्टी की वरिष्ठ नेता कमलेश शर्मा को प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पृष्ठभूमि परिवार से आने वाली आवास-विकास काॅलोनी ऋषिकेश निवासी कमलेश शर्मा से आती हैं तथा पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं जो कि लम्बे समय से पार्टी की सेवा करती आ रही हैं। पार्टी संगठन ने कमलेश शर्मा से अपेक्षा की है कि वे कांग्रेस पार्टी के गौरवशाली परम्परा एवं इतिहास के अनुरूप पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगी।