Posts

कबड्डी सीनियर पुरुष वर्ग की टीम के चयन को ट्रायल 9 अप्रैल को

देहरादून। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड राज्य की सीनियर पुरुष वर्ग की टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन 9 अप्रैल को रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर हॉल में पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य के सीनियर पुरुष वर्ग के जो भी खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक हों वे संबंधित जनपदों के सचिव व अध्यक्ष से अनुमोदन लेकर प्रतिभाग कर सकते हैं। राज्य में विभागीय कार्यरत खिलाड़ियों को अपना आई-कार्ड मूल रूप में साथ लाना आवश्यक है। उक्त ट्रायल के आधार पर आगामी 68वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु उत्त्तराखण्ड राज्य की टीम का चयन किया जाएगा।

अजय देवगन को बनाया ब्रांड अंबेसडर

देहरादून। भारतीय ई-रिक्शा, इन्वर्टर एवं सोलर बैटरी सेगमेंट में अग्रणी उत्पादक पायलट इंडस्ट्रीज ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन को अपने ब्रांड (लीडर) के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है कंपनी का प्रथम व अंतिम लक्ष्य उच्च गुणवत्ता एवं सर्वाधिक गारंटी के साथ ग्राहक सेवा के प्रति समर्पित रहने का रहा है। जिसके कारण आज (लीडर) बैटरीज हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी नामचीन उत्पादों के रूप में जानी जाती है। अजय देवगन को ब्रांड अंबेसडर बनाने का उद्देश्य अपने उत्पाद को भारत सहित अन्य देशों के उन भू-भाग में एवं उन लोगो तक पहुँचाना है जहाँ संचार का सीमित माध्यम होता है। उपरोक्त फैसले पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक -संजीव अग्रवाल ने कहा कि हम इस घोषणा से अति गौरवान्वित महसूस कर रहे है एवं सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देते है। एक प्रबंध निदेशक के तौर पर भरोसा देते है कि आगे भी अपने उत्पाद के गुणवत्ता एवं विश्वनीयता को कायम रखेंगे। ब्रांड के साथ जुड़ने पर अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि वो ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना पसंद करते है जो देश की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों से दान लेगीः श्रवण कुमार

Image
देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने अपने पार्टी मुख्यालय सुभाष रोड देहरादून में एक बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता श्रवण कुमार पार्टी प्रवक्ता ने की। बैठक में उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों को सामने रखा गया एवं उस पर चर्चा की गई। श्रवण कुमार ने कहा कि ’हम अब उत्तराखंड में मौजूद सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों से दान लेंगे। प्रदेश में मौजूद सभी सरकारी प्राइवेट स्कूल कॉलेज और वहां पढ़ा रहे उस सब्जेक्ट के प्रोफेसर एवं टीचरों से दान लिया जाए जिन्होंने अपने सब्जेक्ट के स्कूल कॉलेज के बच्चों को अपने स्कूल कॉलेज के बाहर ट्यूशन पढ़ाते हैं। एक ही विषय को ऐसी क्या मजबूरी है कि अभिभावक अपने बच्चों को दो जगह स्कूल एवं ट्यूशनों में पढ़ाते हैं एवं उनके फीस भी दो दो जगह देते चले आ रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था में बदलाव अब बेहद जरूरी बन चुका है या तो सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान अपने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें और उनकी गुनबता को ठिक करे एवं जो बच्चे स्कूल और कॉलेज में पढ़ने जाते हैं उन्हें उस सब्जेक्ट की पूर्ण पढ़ाई अपने संस्थान में कराएं। जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों को दूसरे जगह भेजने की जर

नई पूंजी जुटाने के लिए स्ट्रैटेजिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी का किया गठन

देहरादून। श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (“एसईएफएल”) के बोर्ड अपनी बैठक के दौरान स्ट्रैटेजिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी (“एससीसी”) का गठन किया, जिसमें स्वतंत्र निदेशकों को शामिल किया गया है। कारोबार के लिए नई पूंजी जुटाने की दिशा में प्रबंधन के साथ परामर्श कर एससीसी संभावित रणनीतिक और प्राइवेट इक्विटी निवेशकों के साथ समन्वय करेगा, बातचीत करेगा और चर्चाओं को पूरा करेगा। एससीसी की अध्यक्षता स्वतंत्र निदेशक मलय मुखर्जी द्वारा की जाएगी। समिति के अन्य सदस्यों में स्वतंत्र निदेशक सुरेश कुमार जैन, डॉ. तमाली सेन गुप्ता, उमा शंकर पालीवाल और श्यामलेंदु चटर्जी शामिल होंगे। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के मामले में विशेष जानकारी रखने वाले लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। एसईएफएल भारत की सबसे बड़ी इक्विपमेंट फाइनेंस कंपनियों में से एक है। कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित पूंजी निवेश के मामले में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने रुचि (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) दिखाई है। प्रस्तावित पूंजी निवेश से एसईएफएल के पूंजी आधार को मजबूती मिलने की उम्मीद है और कंपनी को महामारी की वजह से भारतीय वित्तीय सेवा क्षेत्र में आई कमजोरी स

मोरारी बापू की 858वीं राम कथा मानस हरिद्वार में

हरिद्वार। पूज्य मोरारी बापू के कुल कथाक्रम की 858वीं राम कथा मानस हरिद्वार नामाभिधान अंतर्गत आरंभ। कनखल के हरिहर आश्रम के जूना अखाड़ा पीठाधीश आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानन्दगिरि महाराज द्वारा आयोजित इस कथा के निमित्त मात्र यजमान, नैरोबी केन्या स्थित निलेशभाइ जसाणी परिवार है। कथा की व्यवस्था-वाराणसी के अभिषेक खेमकाजी और किशन जालानजी की टीम द्वारा, बहुत ही सुचारु रुप से की गई है। साथ में पिंकी भैया और प्रदीप भैया भी व्यवस्था तंत्र में शामिल हैं। वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में सीमित श्रोताओं के साथ ही कथा गान होगा। आमंत्रित सदस्यों के अलावा किसी और के लिए यहां निवास व्यवस्था आयोजकों की ओर से नहीं की गई। कथा श्रवण के लिए पंडाल में आने वाले सभी श्रोताओं के पास कोरोना नेगेटिव का रिपोर्ट होना आवश्यक है। इसके अलावा मास्क, सामाजिक अंतर और सेनिटराइजेशन पर भी जोर दिया गया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, मानस वृंदावन कथा के आखरी दिन, पूज्य बापू ने अपनी वैश्विक व्यास वाटिका के श्रोताओं को अपने घर पर टीवी के माध्यम से कथा सुनने का अनुरोध किया था। 3 अप्रैल को शाम

प्रतापनगर के मुखेम, कुडी व खिट्टा में परिवहन निगम की बसें चलवाने पर आभार व्यक्त किया

देहरादून। प्रताप नगर के ग्राम मुखेम, कुडी व खिट्टा में परिवहन निगम की बसें चलवाने पर क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और विधायक विजय सिंह पंवार का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोग लम्बे समय से इसकी मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्रीय जनता की इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अधिकारियों को उक्त गांवों के लिये बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम की तीन बस एक साथ चलने से स्थानीय जनता उत्साहित है और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधायक विजय सिंह पंवार व परिवहन निगम का धन्यवाद किया है। इस संबंध में स्थानीय जनता की ओर से प्रेमदत्त जुयाल ने प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को आभार पत्र प्रेषित किया है।

आध्यात्मिक संस्कृति ही प्रकृति की रक्षकः मुरारी बापू

Image
-जल अभियान जन अभियान बनेः स्वामी चिदानन्द सरस्वती ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में विश्व विख्यात श्रीराम कथाकार पूज्य संत मुरारी बापू जी पधारे। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने शंख ध्वनि और वेद मंत्रों से पूज्य मुरारी बापू जी का दिव्य स्वागत किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और मुरारी बापू ने कुम्भ मेला, हरिद्वार से हरि कथा-हरित कथा के शुभारम्भ पर विशेष चर्चा की। स्वामी जी ने कहा कि कथायें सनातन संस्कृति की द्योतक हैं, वर्तमान समय में पर्यावरण और जल की समस्यायें बढ़ रही हैं इसलिये कथाओं को पर्यावरण, जल और प्रकृति संरक्षण से जोड़ना होगा तभी प्रकृति और संस्कृति बच सकती है। उन्होंने कहा कि जल क्रान्ति जन क्रान्ति बने, जल चेतना, जन चेतना बने, जल जागरण जन जागरण बने और जल अभियान जन अभियान बने तभी मानव जीवन का अस्तित्व संभव है। पूज्य संत मुरारी बापू जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का यथार्थ स्वरूप और नूतन आयाम प्रकृति की गोद में ही समाहित है इसलिये मानव विकास एवं नव सृजन के लिये कथाओं को हरित स्वरूप प्रदान करना नितांत आवश्यक है क्योंकि आध्यात्मिक संस्कृति ही प्रकृति की रक्षा कर