Posts

उत्तराखंड में 5084 नए कोरोना संक्रमित मिले, 81 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 5084 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 2102 हो गया है। वहीं, 1466 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 108916 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केस 33 हजार 330 हो गए हैं। अभी तक कुल 1,47,433 संक्रमित मिले हैं। वहीं कुल 1,08,916 लोग ठीक हुए हैं। राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्रावास में निवासरत 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित मिले हैं। छात्रावास में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने से कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संक्रमित सभी छात्र-छात्राओं को छात्रावास में ही आइसोलेट कर दिया गया। छात्र-छात्राओं की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई है। कॉलेज में कार्यरत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। छात्रावास के जिन छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट नि

सनी दयाल द्वारा गाए गये गीत ‘ओ गोरी तेरा गांव’ 25 अप्रैल को होगा लांच

Image
देहरादून। उत्तराखंड के मशहूर गायक सनी दयाल द्वारा गाए गये गीत ओ गोरी तेरा गांव 25 अप्रैल को लांच हो रहा है। इस गीत को सुर लहर यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है। गीत के बोल डॉक्टर संगीता द्वारा लिखे गए, जिसकी धुन तुषार जोशी द्वारा दी गई है। इस गीत में संदीप शर्मा, सपना रावत द्वारा अभिनय किया गया है। यह गाना हिमाचल जौनसार के मीठे बोलो मैं मधुर प्रेम गीत से जुड़ा है, जिसे सनी दयाल के निर्देशन में बिश्नोई गांव चकराता मैं फिल्माया गया है। बिश्नोई गांव में महासू देवता का बहुत ही भव्य मंदिर है, इस गीत में सह कलाकार अरविंद जोशी, लोकेंद्र पंवार, दीक्षा एवं अनुराधा है। यह गीत आप सभी को बहुत ही रोमांचित करने वाला है। सुर लहर द्वारा समय-समय पर अपनी प्रतिभा और नई पेशकश के साथ सभी का मनोरंजन करने का प्रयास करता रहा है। सुर लहर को इसी तरह अपना प्यार और स्नेह देते रहें एवं चैनल को सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें।

आॅक्सीजन डीलर एवं हाॅस्पिटल की आपूर्ति एवं खपत का विवरण एडीएम को प्रेषित करेंगे सभी एसडीएम

Image
देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया अपने-अपने क्षेत्रों में आक्सीजन डीलर की नियमित चैंकिग करने तथा आक्सीजन डीलरों एवं चिकित्सालयों में अमीन एवं लेखपालों की ड्यूटी लगाते हुए प्राॅपर रजिस्टर बनाते हुए आक्सीजन खपत के साथ ही व्यक्तिगत रूप से घर पर उपचाररत मरीजों के लिए आक्सीजन ले जाने वालों का नाम एवं पूर्ण पता अंकित किया जाए एवं आक्सीजन सिलेंडर की निर्धारित समय समय पर वापसी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आक्सीजन डीलर एवं हाॅस्पिटल की आपूर्ति एवं खपत का विवरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रेषित करेंगे। उन्हांेने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आक्सीजन, दवाईयों की जमाखोरी और कालाबाजारी ना हो पाए यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी

देहरादून जनपद की चार ग्रामपंचायातों के प्रधानों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदान किए सर्टिफिकेट

Image
देहरादून। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद की चार ग्राम सभाओं को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा ग्राम प्रधानों को सर्टिफिकेट पुरस्कार प्रधान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडीयो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम एक सिंगल क्लिक द्वारा पुरस्कार की धनराशि सीधे पुरस्कृत ग्राम पंचायतो के खाते में हस्तांतरित की गयी। पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद की ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत् पुरस्कार सुनिता देवी,अटकफार्म, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मीनु क्षेत्री, नानाजीदेशमुख राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार पूजा पाल, सिमलास ग्रान्ट तथा बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार नरेन्द्र तोमर , बादामवाला को प्रदान किए गए। कार्यक्रम भारत सरकार पंचायतीराज मंत्रालय के सौजन्य से संचालित किया गया, जिसमें पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों को उक्त पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार के पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को वर्चुअल

मर रहे हैं उत्तराखंड के लोग और सरकार इमरजेंसी किट के कवर बदलने में लगीः गिरीश डालाकोटी

Image
-उत्तराखंड में लोगों के जान से ज्यादा जरूरी है सरकार के चेहरे का प्रचार देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के प्रदेश संयोजक गिरीश डालाकोटी ने कहां ’सरकार द्वारा होम कोरेंटिन मरीजों का आइसोलेशन किट समय से ना पहुंचाने एवं आइसोलेशन किट पैकेट पर प्रचार सामग्री चिपकाने के कारण देर होने की घटना बहुत ही निंदनीय है एवं सरकार का यह फैसला प्रदेश के जनता के लिए एवं उनकी जान के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कोरोना महामारी के समय हर होम कोरेंटिन आइसोलेशन कीट बहुत ही ज्यादा जरूरी है ताकि मरीज अपने निवास स्थान पर ही कोरोना से मुक्ति पा सके एवं उपयुक्त समय पर उससे अपना इलाज ले सकें। उत्तराखंड कि हमारी सरकार मानवता की हर सीमा को लांघ कर प्रचार प्रसार की सामग्री की वस्तु इस किट को समझ रही है। अनेकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस किट के कवर पेज को बदलने में लगाया गया है। मरीज जो अपने घर पर हैं वह बेहाल हो रखे हैं सरकार की यह नीति बस यही दिखाती है कि यह कितनी बेशर्म और निंदनीय घटना है जो सरकार अपने प्रदेश वासियों के लिए कर रही है। जहां कोरोना प्रदेश मे तेजी से अपने पेर पसार रहा है, इस स्थिति में सरक

आईसीएफआरई में “टिम्बर कूलिंग टावर्सः ​रिसर्च, बाधाओं और अवसरों” पर वेबिनार आयोजित

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। वन उत्पाद प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने “टिम्बर कूलिंग टावर्सः रिसर्च, बाधाओं और अवसरों” पर वेबिनार का आयोजन किया गया। ए.एस. रावत, महानिदेशक, आईसीएफआरई देहरादून ने कूलिंग टावरों के महत्व पर जोर देते हुए वेबिनार का उद्घाटन किया। भारत भर के विभिन्न संस्थानों, संगठन और उद्योगों के आठ प्रतिष्ठित वक्ताओं ने लकड़ी के कूलिंग टॉवर के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी। डॉ एन.के. उप्रेती, विज्ञान-जी और प्रमुख, वन उत्पाद प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। मोहन राजाराम अंतूरकर, एम स्क्वायर इंजीनियर, पुणे के संस्थापक ने “उपलब्ध लकड़ी का उपयोग करके संरचनात्मक विश्वसनीयता में सुधार” पर प्रस्तुत किया। मनीष कुमार, प्रमुख, नागरिक विश्वसनीयता-एसईजेड रिफाइनरी जामनगर “कूलिंग टॉवर निरीक्षण और रखरखाव” पर प्रस्तुत किया गया। संदीप परमार, सीनियर मैनेजर, नायरा एनर्जी लिमिटेड, जामनगर ने “कूलिंग टॉवर लकड़ी की समस्याओं और रखरखाव” पर प्रस्तुत किया। संजय पंत, हेड, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स, नई दिल्ली ने “कूलिंग टॉवर के लिए ल

‘एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने और सावधानी बरतने को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता

Image
-अत्यधिक मोटापे से पीड़ित लोग बैरियाट्रिक सर्जरी के साथ जी सकते हैं अच्छी जिंदगी देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज नेटवर्क। अध्ययनों से पता चलता है कि भारत में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, हर दूसरा व्यक्ति वजन बढ़ने के कारण परेशान है। जिसके कारण बैरियाट्रिक सर्जरी कराने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। ओबेसिटी सर्जरी सोसायटी ऑफ इंडिया के अनुसार भारत में पिछले 15 सालों में वजन घटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी में 100 गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। समय के साथ-साथ बैरियाट्रिक सर्जरी और उसके सकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बता दें कि अत्यधिक मोटापे से ग्रसित लोगों में बैरियाट्रिक सर्जरी की जाती है। इससे मोटापे से जुड़ी सह-रुग्ण स्थितियों में सुधार करने में भी मदद मिलती है। इसके कारण टाइप 2 मधुमेह, उच्च रक्तचाप, जोड़ों में दर्द, नींद की बीमारी, हृदय रोग और बांझपन आदि बीमारियों के खतरे से बचा जा सकता है। आमतौर पर जिन व्यक्तियों का बॉडी मास इंडेक्स 35 से 40 होता है प्रायः उन्हें यह सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है। इस बारे में बात करते हुए, अरि