Posts

चौबट्टाखाल के लोगों को मदद करने के लिए उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने शुरू की अनोखी पहल

Image
सतपुली/देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के चैबट्टाखाल संयोजक चंद्रशेखर नेगी ने लोगों को मदद करने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की। पूर्व सैनिक चंद्रशेखर नेगी ने कहा कि अभी हमारी टीम सतपुली बाजार के आसपास स्थित दुधारू खाल, डोर बहेली, थल्दा एवं गवाणा गांवों में अपनी मदद से हम लोगों की सेवा कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि इन गांव में बसे हुए लोगों को कोरोना महामारी कि वजह से अगर किसी तरह की बुनियादी समस्या है तो उन्हें हम अपनी मदद दे सकते हैं। हमारे इस मुहिम में हमारी टीम आस-पास के गांव में अगर पेयजल की व्यवस्था उचित नहीं है और कहीं भी किसी पाइपलाइन में समस्या है तो उन पाइप लाइनों को अपने तरफ से ठीक करना एवं लोगों के घर तक पेयजल की व्यवस्था पहुंचाना है एवं जिन गांव में पेयजल की व्यवस्था नहीं है तो हम जरूरत के हिसाब से उनको पानी की टंकी घर तक छोड़ आते हैं ताकि गांव वाले इसका इस्तेमाल अपने जरूरत के अनुसार करें। जरूरतमंद लोगों को निशुल्क अपनी टैक्सी सुविधा मुहैया कराते हैं जिससे प्रवासी लोग जो लाॅकडाउन से प्रदेश लौट रहे हंै उन्हें बाजार तक पहुंचाना, डॉक्टर और संबंधित अन्य कार्यों के लिए सत

हाईटेक बेड (फाओलर) की सूचना क्यों छुपाई स्वास्थ्य महानिदेशालय नेः मोर्चा, -1000 बेड की खरीद की गई थी विभाग ने !

Image
-1000 बेड की खरीद की गई थी विभाग द्वारा -रुक्या गोदाम की शोभा बढ़ाने के लिए खरीदे गए थे बेड -प्रदेश में मरीजों को बेड न मिलने से मचा हुआ है हाहाकार -लापरवाह अधिकारियों को बर्खास्त करे सरकार विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा पांच- सात माह पहले हाईटेक बेड की खरीद कर उनको गोदामों की शोभा बढ़ाने के लिए छोड़ दिया गया। नेगी ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि महानिदेशालय द्वारा 1000 हाईटेक बेड खरीदे गई थे। मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी द्वारा द्वारा दिसंबर 2020 को कोविड-19 के प्रारंभ से लेकर सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक खरीदे गए समस्त सामान यथा वेंटिलेटर, मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट इत्यादि (यानी समस्त) की खरीद के बारे में सूचना मांगी गई थी, जिस के क्रम में महानिदेशालय द्वारा 27 फरवरी 2021 को अन्य खरीदे गए सामान की सूची तो उपलब्ध करा दी गई, लेकिन इन हाइटेक बेड की सूचना का कोई उल्लेख नहीं किया गया। यानी इनको डर था कि कहीं हाईटेक बेड की सूचना लीक ह

महावीर जयंती पर जैन भवन प्रांगण में सूक्ष्म रूप से निकाली गई पालकी यात्रा

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। महावीर जयंती के अवसर पर मधु जैन ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान शासननायक 24 वें तीर्थंकर श्री 1008 महावीर स्वामी के 2620 वां जन्मकल्याणक गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण सूक्ष्म रूप से मनाया गया। इस अवसर पर गिरनार गौरव आचार्य श्री 108 निर्मल सागर जी महाराज के परम शिष्य गिरनार पीठाधीश्  क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में प्रातः कालीन बेला में श्रीजी का अभिषेक और सभी संसार जगत के जीवों के लिए कोरोना संक्रमण महामारी से निवारण हेतु शांति धारा कराई गई। सभी को सुरक्षित रहने के लिए, दूरी बनाकर रहने के लिए, स्वस्थ रहने के लिए ,मंगल कामना की गई और जो भी संसार में कोरोना से लोग परेशान है जो जो मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं या जो हो चुके हैं उनके लिए भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई। यह भावना भाई गई सभी लोग स्वस्थ रहें और उसका निवारण इस तरह की मंगल कामना की गई। तत्पश्चात श्री जी की पालकी यात्रा सूक्ष्म रूप से जैन भवन प्रांगण में निकाली गई। इस अ

कोरोना वैक्सीन लगायें और एक स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ेंः स्वामी चिदानन्द सरस्वती

Image
ऋषिकेश। ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ प्रतिवर्ष अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है कि सभी उम्र के लोगों को बीमारियों से सुरक्षा के लिए वैक्सीन के उपयोग को बढ़ावा देना है। खतरनाक बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिये टीकाकरण कर लाखों लोगों की जान बचायी जा सकती है। ऐसी कई बीमारियां है, जिनके टीके बनाकर उस पर नियत्रंण किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि हम सभी के जीवन में कोरोना महामारी के कारण जो भयाावह स्थितियों का निर्माण हुआ उससे वैक्सीन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैक्सीन लगायेगें और कोरोना भगायेगें यह सूत्र विश्व टीकाकरण सप्ताह 2021 के माध्यम से हम सभी के लिये है। सभी के जीवन को सुरक्षित रखने के लिये तथा दुनिया भर में टीकाकरण के महत्व को बढ़ावा देने के लिये जरूरी है कि हम सभी वैक्सीन लगायें और दूसरों से भी इसके लिये आग्रह करें। स्वामी जी ने कहा कि भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन पर विश्वास करेंय अफवाहों पर ध्यान न दें तथा वैक्सीन के प्रति अपनी स्वीकृति को बनाए रखें। आज समाज को विचारों के वैक्सीन की भी जरूरत है ताकि लोग नकारात्मक

कोरोना को देखते हुए कमलेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद

Image
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। श्रीनगर में पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमण के 84 मामले सामने आए हैं। इसको लेकर अब मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है। इसी कड़ी में श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। कमलेश्वर मंदिर में आम दिनों में भी श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। मंदिर में होने वाली सुबह और शाम की आरती में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि मंदिर के कपाट को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंद किया गया है। अगर कोरोना के मामले प्रदेश में कम होते हैं तो फिर से श्रद्धालुओं के लिए कमलेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

आउटसोर्स कर्मियों की दुर्घटना में मौत के मामले में अनुग्रह राशि बढ़ाई जाएः मोर्चा

Image
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि यूपीसीएल में उपनल, पीआरडी एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्योजित कर्मचारियों की विद्युत दुर्घटना में मौत होने पर विभाग द्वारा मात्र चार लाख रुपए की राशि बतौर मुआवजा अनुमन्य की गई है, जोकि बहुत कम है। पूर्व में विभाग द्वारा मात्र दो लाख का प्रावधान था। नेगी ने कहा कि यूपीसीएल में आउट सोर्स के माध्यम से कार्योजित कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं तथा दुर्घटना में मौत हो जाने पर इनके परिवार को ताउम्र कष्टकारी जीवन व्यतीत करना पड़ता है। इन कर्मियों को मिलने वाले मुआवजा के अतिरिक्त जीवन सुरक्षा कवर की भी व्यवस्था करनी चाहिए। नेगी ने कहा कि इससे कष्टकारी और क्या हो सकता है कि विभाग समान कार्य समान वेतन देना तो दूर, ऐसे संवेदनशील मामलों में भी कर्मचारियों के शोषण से बाज नहीं आया। मोर्चा कर्मियों की दुर्घटना में मौत मामले में अनुग्रह राशि बढ़ाने एवं जीवन सुरक्षा कवर की व्यवस्था करने को लेकर शासन में दस्तक देगा।

कालाबाजारी की शिकायतों पर हो कङी कार्रवाईः सीएम तीरथ

Image
-बैठकों में लिये गये निर्णयों की तुरंत अनुपालना सुनिश्चित करें -मई से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कैम्प एप्रोच पर कोविड टीकाकरण बङे पैमाने पर हो देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में आयोजित बैठक में प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसकी अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। मई से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। इसकी पुख्ता तैयारियों कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कैम्प एप्रोच पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। औद्योगिक संस्थानों, कालेजों, सहित ग्राम स्तर तक करना है। नगर निकायों की भांति ही पंचायतों में भी सेनेटाइजेशन कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बोर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चैकिंग हो। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के न आने दिया जाए। राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर