Posts

स्पिक मैके के सांस्कृतिक उत्सव अनुभव का समापन

देहरादून। स्पिक मैके के सांस्कृतिक उत्सव श्अनुभवश् श्रृंखला का दूसरा ऑनलाइन संस्करण का समापन युवाओं को शास्त्रीय संगीत, नृत्य और अन्य लोक-कला रूपों की जीवित किंवदंतियों से जोड़ने के प्रयास के साथ आज हुआ। सप्ताह भर चलने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव देना और उन्हें खुद को खुद से जोड़ने में मदद करना था। सांस्कृतिक आश्रम जैसा अनुभव प्रदान करने वाले इस उत्सव का समापन भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य में प्रख्यात पंडित वेंकटेश कुमार, पंडित साजन मिश्रा, मार्गी मधु, शाहिद परवेज खान और वसीफुद्दीन डागर द्वारा प्रस्तुत एक ऑनलाइन शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम के साथ हुआ। श्याम बेनेगल, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, उस्ताद अमजद अली खान, तीजन बाई, पंडित शिवकुमार शर्मा, डॉ. एन. राजम, पंडित साजन मिश्रा, उस्ताद शाहिद परवेज खान, अरुणा सायराम, पंडित उल्हास कशालकर, पंडित वेंकटेश कुमार, उस्ताद वसीफुद्दीन डागर, गीता चंद्रन और घनकांत बोरा जैसे जाने-माने कलाकार इस ऑनलाइन सम्मेलन का हिस्सा रहे। स्पिक मैके उत्तराखंड की अध्यक्ष विद्या वासन ने कहा, “स्पिक मैके की अनुभव श्रृंखला को दुन

लेग्रॅन्ड ग्रुप इंडिया ने हरिद्वार में किया टीकाकरण शिविर का आयोजन

-एक दिन में 272 लोगों को टीका लगाया गया हरिद्वार। इलेक्ट्रिकल और डिजिटल बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के स्पेशलिस्ट लेग्रॅन्ड ग्रुप इंडिया ने हरिद्वार में अपने टेलीमेडिसिन सेंटर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। लेग्रॅन्ड टीम को स्थानीय स्तर पर सहयोग कर रही संभव फाउंडेशन के साथ 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय पीएचसी और डॉक्टरों की मदद से लेग्रॅन्ड की टीम एक दिन में 272 स्थानीय लोगों का टीकाकरण करने में सफल रही। वैश्विक स्तर पर जारी इस महामारी ने देश भर में अनगिनत लोगों के लिए हालात को बेहद मुश्किल बना दिया है। महामारी की वजह से विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियां काफी हद तक बाधित हुई हैं। सरकार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने के बावजूद स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं लाया जा सका है। टीकाकरण ही इस वायरस के प्रसार को रोकने का एकमात्र हथियार है। भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया को मजबूती देने की कोशिश में, लेग्रॅन्ड ग्रुप इंडिया का लक्ष्य नागरिकों को कोविड-19 से लड़ने में सहयोग देने में अपनी गति को बढ़ाना है। टीकाकरण शिविर के लिए लेग्रॅन्ड टीम

उत्तराखण्ड में 1928.74 लाख की लागत से 06 पुलों का लोकार्पण किया गया

Image
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बीआरओ के पुलों का लोकार्पण, वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने किया प्रतिभाग हल्द्वानी/देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से बीआरओ द्वारा देश मंे बनाये गये 63 पुलों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किये। जिसमें उत्तराखण्ड में 1928.74 लाख की लागत से कुल 06 पुलों का लोकार्पण किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के दुर्गम क्षेत्रों में पुल, सडक निर्माण कर कनेक्टीविटी देना सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीआरओ को दुर्गम क्षेत्रों मे पुल, सडक निर्माण करने पर बधाई दी व कार्यो की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि पुल व सडकें देश के विकास की गति बढाते हैं तथा सडकें विकास, पर्यटन के साथ ही देश रक्षा की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम समृद्व-सशक्त देश निर्माण मे तेज

भाजपा नेता दिनेश रावत ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया

Image
-उत्तराखंड राज्य के लिए लड़े थे, क्षेत्र व क्षेत्रवासियों की समस्याओं के लिए भी लड़ेंगेः दिनेश रावत देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। वरिष्ठ भाजपा नेता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत प्रेमनगर क्षेत्र में सर्वप्रथम शिवपूरी कॉलोनी शिव मंदिर में उत्तराखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। कोरोना से बचाव हेतु थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, आयुष किट, इम्युनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर व मास्क भेंट करे गए। इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों को याद किया गया व साथ ही कोरोना काल में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करी गयी। तत्पश्चात प्रेमनगर के अंतर्गत स्मिथ नगर में क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी प्रदान कर थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष किट, इम्युनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर, मास्क व काढ़ा भेंट किया गया। इस अवसर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने भोले जी महाराज और माता मंगला जी का भी धन्यवाद और आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से राहत सामग्री बांटी ग

एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष में 1633 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। एसजेवीएन ने इस वित्तीय वर्ष में 1633 करोड़ रूपये का शुद्द लाभ अर्जित किया है। यह जानकारी एसजेवीएन के प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने देते हुए बताया कि एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 1633.04 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह शुद्ध लाभ गत वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 75.61 करोड़ रुपए अधिक है, जब यह 1557.43 करोड़ रुपए था। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में एसजेवीएन ने कुल 3213.07 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है, जो कि गत वित्तीय वर्ष में अर्जित कुल आय 3095.24 करोड़ रुपए से 117.83 करोड़ रुपए अधिक है। इस कारण 10 रुपए प्रति के फेस वैल्यू के शेयर ईपीएस(प्रति शेयर आय) 3.96 रुपए से बढ़कर 4.16 रुपए हो गया है। उन्होंने अवगत करवाया कि निदेशक मंडल ने 2.20 रुपए प्रति शेयर की दर से लाभांश घोषित किया है। इस संदर्भ में 1.80 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम भुगतान पहले ही किया जा चुका है तथा 0.40 रुपए प्रति शेयर की दर से भुगतान जल्द ही किया जाएगा। उन्होने बताया हिमाचल प्रदेश में स्थित दो जलविद्युत स्टेशनों तथा गुजरात एवं महाराष्ट्र में दो पवन ऊर्जा स्ट

सीएम ने किया अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार का शुभारम्भ

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को अपने भागीरथीपुरम स्थित आवास से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार को शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा वेबिनार के माध्यम से योग को आम जन तक ले जाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में ऋषि, मुनियों एवं योग साधकों द्वारा प्राचीन समय से ही योगाभ्यास किये जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया। 2015 से प्रत्येक 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। योग को अपनी नियमित दिनचर्या में लाना जरूरी है। योग की वजह से भारत की विश्व स्तर पर अलग पहचान है। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से मुख्य वक्ता डॉ. एच.आर. नागेन्द्र, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रो. एन.एस. भण्डारी, डॉ. नवीन भट्ट, मोनिका बंसल आदि उपस्थित थे।

वित्तीय मामलों में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया

Image
देहरादून। वित्तीय जागरूकता अभियान के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वावधान में उत्तराखंड पुलिस डिपार्टमेंट के साथ वर्चुअल मीटिंग (ऑनलाइन गूगल मीट) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आईसीआईसीआई फाउंडेशन के शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार ने फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कौशल विकास और सामाजिक कार्य को साझा किया साथ ही उन्होंने वित्तीय मामलों में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर भी बल दिया। वहीं फाइनेंसियल काउंसलर बिशन सिंह रावत ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया की आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा बैंकिंग सेवाएं, एनपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम, जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना सिबिल स्कोर प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि पर उत्तराखंड ही नहीं अपितु देशभर में अपना अमूल्य योगदान दे रहा हे ताकि आमजनों की समस्याओ को हल किया जा सके। वहीं इस वर्चुअल कार्यक्रम में पुलिस डिपार्टमेंट और फाउंडेशन के संयुक्त माध्यम से आम जनता को कोरोनाकाल में मदद पहुंचाने पर भी बल दिया गया।