Posts

इलाज के दौरान 3 साल के बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही की वजह से एक और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। पूरे मामले में परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। किच्छा निवासी बच्चे के परिजनों का कहना है कि बच्चा चलकर अस्पताल तक पहुंचा था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हुई है। पूरे मामले में परिजनों ने अस्पताल के प्राचार्य को पत्र देकर जांच की मांग की है। उधमसिंह नगर के किच्छा नई बस्ती निवासी मुकेश ने बताया कि उनके तीन साल के बेटे कपिल को पेशाब नहीं आ रही थी और दर्द की शिकायत थी। इलाज के लिए वह 24 सितंबर की शाम एसटीएच में इमरजेंसी में दिखाने के बाद 25 सितंबर को उन्होंने बच्चा वार्ड में कपिल को दिखाया। डाक्टरों ने भर्ती कराने की सलाह दी. 26 सितंबर को उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान 30 सितंबर गुरुवार को उसकी मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि बुधवार रात उसको तकलीफ बढ़ी तो बड़े डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाई लेकिन कोई बड़े डॉक्टर या बाल रोग डॉक्टर नहीं पहुंचा और ना ही किसी ने देखने तक की जहमत उठाई। इसके चलते

बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटी ने लगाया हत्या का आरोप

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचा पुल के रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बेटी ने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि ऊंचापुल निवासी 65 वर्षीय हंसा दत्त जोशी के बीती देर रात मुंह और नाक से खून निकल रहा था। जिसके बाद उनको प्रॉपर्टी विवाद वाले व्यक्ति अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले में हंसा दत्त जोशी की बेटी सौम्या जोशी ने प्रॉपर्टी विवाद में पिता की हत्या का आरोप लगाया है। सौम्या जोशी ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी के विवाद में कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद उनको अस्पताल ले गए, जहां मौत होने के बाद वह लोग अस्पताल में ही उनको छोड़कर भाग गए। सूचना के बाद सीओ हल्द्वानी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं आई है। तहरीर आते ही पूरे मामले की जांच की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा कि हंसा दत्त की दो बेटियां हैं।

6 टप्पेबाजों को पुलिस ने दबोचा, माल बरामद

रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। घटना का खुलासा गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया। 28 सितंबर को सतीश कुमार निवासी अंबर तालाब, रुड़की ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को वह पत्नी के साथ थ्री व्हीलर से बाजार जा रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने पत्नी के बैग से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, टप्पेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की मदद से रुड़की रेलवे स्टेशन के पास से 6 बदमाशों को धर दबोचा। जिनके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया 6 टप्पेबाज मुजम्मिल, रिजवान, आस मोहम्मद, इकलाख अहमद, अमरेज निवासी लक्सर और पंकज निवासी जानसठ, ज

पुलिस ने तस्कर दबोचा, 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद

खटीमा। नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत झनकइया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक किलो 900 ग्राम चरस के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर से यूपी निवासी आरोपी चरस तस्कर कोा गिरफ्तार कियर है। आरोपी चरस तस्कर को पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। चरस तस्कर भारत-नेपाल सीमा के मेलाघाट क्षेत्र में बाइक से जाते हुए पुलिस व एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चेकिंग के दौरान 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की गई है। झनकईया थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के अनुसार आरोपी चरस तस्कर जुनैद यूपी के सम्पूर्णा नंद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी के खिलाफ झनकईया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृत कर उसे जेल भेजा गया है। झनकइयां थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन आगे भी जारी रहेगा।

बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, पांच अक्टूबर को होगी ताजपोशी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट की गुत्थीं हालांकि अभी नहीं सुलझी है। नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार लाकर सीबीआई ने 8 घंटे पूछताछ की है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने संत बलबीर गिरि को बाघम्बरी पीठ और लेटे हनुमान की गद्दी सौंपने का फैसला सुना दिया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के बाद 5 अक्टूबर को बलबीर गिरि की ताजपोशी की जाएगी। हालांकि उनके ऊपर शर्तों की बेड़ियां भी होंगी। बैठक में फैसला लिया गया कि श्री निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी समेत पांच संतों का एक सुपरवाइजरी बोर्ड बनेगा। बोर्ड ही बाघम्बरी पीठ और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर की संपत्ति से लेकर 30 बीघा जमीन की देखरेख करेगा। बिना बोर्ड की अनुमति के बलबीर गिरि को संपत्ति बेचने का अधिकार नहीं होगा। संन्यास परंपरा का उल्लंघन या फिर किसी भी तरह का विवाद होने पर बोर्ड को बलबीर गिरि को गद्दी से हटाने की अधिकार होगा। 20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की प्रयागराज बाघंबरी पीठ में संदिग्ध परि

सहस्त्रधारा रोड पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में डबल मर्डर का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि 36 घंटे के भीतर देहरादून में एक और मर्डर हो गया। सहस्त्रधारा के शेरा गांव में नदी से युवक का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्‍या का लग रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इस मामले में हर स्तर पर छानबीन में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड स्थित गांव शेरा में नदी से 20 साल के युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक की पहचान परवीन भंडारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार परवीन ड्राइवर था। पोस्टमार्टम के किए शव को कोरोनेशन अस्पताल लाया गया, जिसके बाद हत्या के कारणों का पता लग सकेगा। इस मामले में पुलिस हर एंगल से विचार कर छानबीन में जुट गयी है। इससे पहले मंगलवार रात विकासनगर में एक युवक की हत्या और बुधवार सुबह प्रेमनगर के धौलास में महिला और नौकर की हत्या के मामले सामने आए हैं। लगातार हत्या की घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान में हुआ हिंदी माह का आयोजन

देहरादून। सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान देहरादून में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 से 30 सितंबर तक हिंदी माह का आयोजन किया गया। 30 सितंबर को हिंदी माह सम्पन्न हुआ। हिंदी माह समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल प्रसिद्ध साहित्‍यकार तथा पूर्व उप-महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इडिया थे। संस्‍थान के निदेशक डॉ अंजन रे द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ यह समारोह प्रारम्भ हुआ। डॉ अंजन रे, निदेशक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें सरल और भावपूर्ण शब्दावली युक्त भाषा का प्रयोग करना चाहिए, जिससे कि हमारा कार्य दृव्यवहार सुगमता से तथा प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। उन्‍होंने प्रसिद्ध कवि कुंवर नारायण की कविता का भी इस अवसर पर उल्‍लेख किया। इस समारोह के मुख्‍य अतिथि डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल ने अपने व्याख्यान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव और विश्व स्तर पर हिंदी की प्रगति’ पर बोलते हुए कहा कि जो व्‍यक्ति अपनी भाषा छोड़ देता है वह अपने गांव, अपनी संस्कृति, अपने राष्ट्र से दूर होता चला जाता है और जब किसी राष्ट्र के अधिकांश लोग ऐसा करते हैं तो वह राष्‍ट्र