Posts

आजादी का अमृत महोत्सव के द्वितीय राष्ट्रीय समिति की बैठक में सीएम वर्चुअली शामिल हुए

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के द्वितीय राष्ट्रीय समिति की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद सचिव संस्कृति को निर्देश दिये कि आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में राज्य में अभी तक आयोजित हुए कार्यक्रमों के साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं सुझावों से सम्बन्धित विवरण अविलम्ब तैयार कर उपलब्ध करायें ताकि तदनुसार भारत सरकार को भी अवगत कराया जा सके।

21 निर्धन कन्याओं के विवाह की तैयारी जोरों पर, 26 दिसंबर को ब्लेसिंग फार्म में होगा विवाह

देहरादून। श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से अपने दसवें वर्ष पूरे होने पर 21 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। 26 दिसंबर को इनके दूल्हे सामूहिक रूप से घोड़े और बैंड-बाजे के साथ शिवाजी धर्मशाला से बारात लेकर ब्लेसिंग फार्म पथरीबाग पहुंचेंगे। जिसकी तैयारी इन दिनों जोरों पर है। इन दिनों समिति की ओर से इसके लिए अतिथियों को डिजिटल कार्ड्स भेजे जा रहे हैं। जिसको लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के संस्थापक- अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से निस्वार्थ भाव से 10 सालों से सेवा की जा रही है। जिसके तहत दिव्यांग,निर्धन और जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। इसके लिए इनसे किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि नहीं लिया जाता है। कहा कि इस साल 21 कन्याओं के विवाह के साथ ही अब तक कराई गई कुल शादी वाली कन्यायें 190 हो जाएंगी। अखिलेश ने बताया कि 24 दिसंबर से ये विशेष आयोजन शुरू हो जाएंगे। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। बताया कि समय की मांग को देखते हुए कन्याओं की शादी के लिए डिजिटल कार्ड्स भी लोगों को भेजे जा रहे हैं। समिति के सचिव मनोज खंडेलवाल ने

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड में भी दी दस्तक

देहरादून। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। 23 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। जोकि इसी महीने की आठ तारीख को स्कॉटलैंड से लौटी थी। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून की कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची। सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैंपल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया। महानिदेशक ने कहा कि लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद युवती घर पर ही आईसोलेट हो गयी। युवती को 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आईसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गयी है। जिला सर्विलांस इकाई द्वारा युवती की निरंतर निगरानी की जा रही है। उसके माता-पिता का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है। डॉ ब

सीएम धामी की कोरी घोषणाओं को लेकर आप कार्यकर्ता निकालंेगे बाइक रैलीः नवीन पिरशाली

देहरादून। घोषणावीर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जगाने के लिए आप कार्यकर्ता कल देहरादून की सभी विधानसभा क्षे़त्रों में बाइक रैली निकालेंगे। आप प्रवक्ता आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि सीएम धामी लगातार घोषणाओं पर घोषणा कर रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। पिछले दिनों आरटीआई में खुलासा हुआ था सीएम धामी के सीएम बनने से लेकर अब तक वो 1090 घोषणाएं कर चुके हैं जिनमें से महज 163 पर ही अब तक शासनादेश जारी हुऐ। उन्होंने कहा,सीएम धामी नींद में एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं जिनका धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा,कल आप कार्यकर्ता घोषणावीर धामी को नींद से जगाने के लिए देहरादून की सभी 70 विधानसभाओं में बाइक रैली निकालेंगे। इस रैली में धामी सरकार को नींद से जगाने का आवाहन कर,उनको जनता को गुमराह ना करने की अपील की जाएगी। नवीन पिरशाली ने कहा,कल की बाइक रैली के लिए आप कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं और घोषणावीर धामी को नींद से जगाने के लिए कल की रैली से संदेश दिया जाएगा।

गरुड़ पहुंचे मनीष सिसोदिया का हुआ भव्य स्वागत, कहा बैजनाथ की भूमि पर आने का मिला सौभाग्य

Image
बागेश्वर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन आज बागेश्वर पहुंचे। बागेश्वर के गरुड़ में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपना संबोधन भारत माता की जय,भारत माता की बेटी बेटियों, से किया। उन्होंने कहा,आप बड़े सौभाग्यशाली हैं जो, आप देवभूमि में रहते,और हमारा सौभाग्य है कि ये देवभूमि हमारे देश का हिस्सा है। उन्होंने कहा,भगवान बैजनाथ की भूमि,गोमती की पावन भूमि पर यहां आना मेरा सौभाग्य है। आज की तारीख याद रखिए,आज की तारीख उस आने वाले बदलाव की शुरुवात है जब उत्तराखंड ,में बदलाव होगा। जनता के गुस्से में बड़ी ताकत, बीजेपी के 5 साल काम ना करने पर आपके गुस्से के चलते बीजेपी को बदलने पड़े मुख्यमंत्री उन्होंने जनता से अपने संबोधन में कहा,आज की तारीख याद रखिए। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के सरकार यहां अच्छे अच्छे अस्पताल, अच्छे अच्छे स्कूल बनाएगी तब बदलाव के आज के दिन की शुरुवात याद करेंगे । याद करेंगे कैसे हमने आज की तारीख में उत्तराखंड को बदलने का संकल्प लिया था। आप आज की त

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एकलव्य विद्यालय खटीमा मैदान में पहुँचकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय समेत 45 करोड़ 54 लाख 49 हज़ार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 223 करोड़ 37 लाख 82 हजार की 84 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है जिसका नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। खटीमा में कंजाबाग तिराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। खटीमा में महाराणा प्रताप प्रशासनिक एकेडमी प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। खटीमा के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में भूमसेन का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा की जनता के समर्थन के बूते मुख्य सेवक के रूप में उन्हें काम करने का मौका मिला और जब भी हुए खटीमा आते हैं भावविभोर हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा का थारू जनजातीय समाज सरल स्वभाव के साथ-साथ ईमानदार व्यक्तित्व का भी धनी है। जनजातीय समूहों

स्मैक के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून। थाना सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 34.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अवैध नशे के खिलाफ सेलाकुई थानाध्यक्ष ने अवैध नशे की रोकथाम और इस पर लगाम लगाने के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया है, जो लगातार संदिग्धों की चेकिंग कर अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस टीम ने राजा रोड सेलाकुई में संदेह होने पर मारुति कार सवार चार लोगों को रोका। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 34.29 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद हुई। थाना प्रभारी सेलाकुई मनमोहन सिंह नेगी के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी शेख मोहम्मद साहिल और साहिल अंसारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं। आरोपी फतेहगंज बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर लाते थे, जिसको वे देहरादून समेत आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचते थे। सहसपुर निवासी आदित्य स्मैक बेचने में इनकी मदद करता था। स्मैक का सारा पैसा साहिल के खाते