Posts

कंपनी से गोपनीय दस्तावेज चोरने वाला शातिर गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने एक बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप करने के दौरान कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों से लोडेड हार्ड डिस्क उड़ाने वाले शातिर चोर को आखिरकार एक सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को भी कोर्ट के आदेश पर धर दबोचा। पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर पुलिस ने जेल भेज दिया। सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 मई को दवा बनाने की बड़ी कंपनियों में शुमार अकम्स ड्रग्स के एचआर हेड संजय शाही ने पुलिस को दी एक तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने कहा था कि कंपनी में इंटर्नशिप करने आए संजीव निषाद निवासी यूपी ने कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों की हार्ड डिस्क चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। सिडकुल पुलिस ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर एबीपी चौक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई हार्ड डिस्क भी बरामद कर ली। वहीं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी सोनू, भूरा और नीरज को भी रोशनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

दिनदहाड़े दुकान से नगदी चोरी

रामनगर। रानीखेत रोड स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान से दिनदहाड़े नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी को पकड़ने की मांग की है। रानीखेत रोड निवासी सुरेंद्र अरोड़ा ने पुलिस को मंगलवार को दी तहरीर में बताया कि वे दुकान से कुछ देर के लिए शौचालय गए थे। जब वापस आए तो दुकान के अंदर रखा गल्ला गायब था। गल्ले में बीस हजार रुपये रखे थे जो उसकी कई दिन की दुकानदारी के थे। पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति गल्ला चुराकर ले जाता नजर आ रहा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

दो युवकों को चाकू संग पकड़ा

रामनगर। रामनगर पुलिस ने दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि नाजिम और शफुंदीन निवासी शक्तिनगर पूछडी को कैनाल विभाग के खाली खण्डहर से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट पेश किया गया है।

पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित होने पर मधु चौहान का हुआ स्वागत

Image
देहरादून। चकराता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का भाजपा चकराता मंडल के कार्यकर्ताओं ने भव्य सम्मान किया। भारी बारीश के बीच उत्साह से लवरेज समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कंधे पर उठा लिया। अपने सम्बोधन में मधु चौहान ने कहा कि जौनसार-बावर के लोगों ने मुझे सबसे प्यार व सम्मान दिया, मैं पिछले दस सालों में क्षेत्र के विकास में जो कुछ भी कर पाई उसके पीछे यहां के लोगांे की ताकत है। उन्होंने कहा कि हमने गांव-गांव सड़कंे पहुंचाई, पेयजल लिफ्टिंग योजनाएं बनवाई, जिला पंचायत से प्रत्येक गांव में विकास कार्य किया। स्कूलों का उच्चीकरण-उनकी मरम्मत, सिर्चाइं योजनाएं स्वीकृत कराई। इसी का परिणाम है कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। इस अवसर पर कालसी के ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह, ज्येष्ठ उपप्रमुख भीम सिंह, कनिष्क प्रमुख रितेश, जिला पंचायत सदस्यों में मदन लाल, रामपाल, गीता चौहान, पूजा रावत, अंजू देवी, मंडल व प्रदेश पार्टी पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी-प्रतिनिधि समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने किया नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का उद्घाटन

Image
देहरादून। नेशनल हैंडलूम एक्सपो का देहरादून में शुभारंभ हुआ। यह एक्सपो 5 जून तक चलेगा। यह रेस कोर्स प्ले ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग चंदन राम दास द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राजपुर रोड खजान दास ने की। विकास आयुक्त (हथकरघा), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की विपणन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत देश के बुनकरों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु देश के विभिन्न प्रान्तों में नैशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जाता है। नैशनल हैण्डलूम एक्सपो देहरादून का आयोजन उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्य विकास परिषद के माध्यम से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। देश के सभी बुनकरों एवं देहरादून तथा उत्तराखण्ड राज्य के दर्शकों को इस एक्सपो की उत्सुकता से प्रतीक्षा रहती है। नैशनल हैण्डलूम एक्सपो में विभिन्न हथकरघा संगठन, हथकरघा सहकारी समितियां, निगम/फेडरेशन, सेल्फ हेल्प ग्रुप, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत बुनकरों एवं हथकरघा कार्य में संलग्न व्यक्तिगत बुनकरों द्वार

बीडीसी की बैठक से नदारद अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के डीएम ने दिए आदेश

पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक में बीडीसी बैठक में आधी अधूरी जानकारी के साथ आने पर जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने बैठक से नदारद अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। मंगलवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल जीवन मिशन व जल संस्थान शिक्षा से संबंधित समस्याएं उठाई गई। जिस पर जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत विभाग को 15 दिन के भीतर पोल, झूल रहे तारों व अन्य छोटी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल की समस्या पर डीएम ने योजनाओं की डीपीआर, टेंडर, कार्य प्रारंभ व जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुए उसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पुरानी पेयजल योजना बंद हो गई है। उसकी तत्काल मरम्मत कर उसे सुचारू करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई कि अधिकारी वर्ग

अस्तपाल के रेफर सेंटर बनने पर विधायक ने नाराजगी जताई

टिहरी। वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने अस्तपाल को रेफर सेंटर बनने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि डॉक्टर इसे गंभीरता से लेकर स्थिति में सुधार करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निशुल्क जांच से संबंधित जानकारी का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही निशुल्क जांच संबंधी सूचना बोर्ड चिकित्सालय में लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिकित्सालय में होने वाले अल्ट्रासाउंड का ब्लॉक वाइज रोस्टर बनाकर प्रचार-प्रसार करें। अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहन चालकों के 14 पद रिक्त चल रहे हैं, जिन्हें भरे जाने के लिए शासन स्तर से निरन्तर पत्राचार किया जा रहा। बैठक में चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग, नेत्र रोग विभाग, आकस्मिक विभाग के लिए सामग्री क्रय करने, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के लिए एक मोबाइल हैंडसेट क्रय करने, कुर्सियां, आलमारी, रैक, चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनवाने, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्षद्वार में एल्युमीनियम पार्टिशन कराये जाने, वैक्सीनेशन कक्ष तथा टे