Posts

जिला बदर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Image
हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी से तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपराधिक घटना को अंजाम देने लालकुआं पहुंचा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा है। देवा लालकुआं के शास्त्री नगर का रहने वाला है। ये नैनीताल से जिला बदर है। लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जिला बदर आरोपी सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा बीती देर रात लालकुआं पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर घोड़ा नाला के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी नैनीताल जिले से बदर है। लेकिन आपराधिक घटना को अंजाम देने लालकुआं पहुंचा था। उससे पहले पुलिस ने उसको दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

तेज रफतार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Image
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हरीलोक तिराहे पर हरियाणा की ओर से आ रही कार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम चोलापुर के व्यस्तम हरीलोक तिराहे के पास भीषण दुर्घटना हुई। हरियाणा नंबर की एक कार ने सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक गाड़ी के अगले हिस्से में घुस गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहोशी की हालत में जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को कब्जे और चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक से पूछताछ की जा रही है साथ ही मेडिकल के लिए भी भेजा गया है। वहीं, अभी तक पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत

Image
रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर में गुरुकुल नारसन हाईवे पर बाइक पर सवार दो युवक मुजफ्फरनगर से नारसन की ओर जा रहे थे. तभी सामने गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना नारसन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नारसन पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चालक का नाम नजर मोहम्मद पुत्र वाजिद अली निवासी जिला मुजफ्फरनगर बताया गया है। बाइक सवार युवकों के नाम जितेंद्र पुत्र मदन सिंह व बालेंद्र पुत्र हुकम सिंह

शराब पीकर हुड़दंग करने पर पांच युवक गिरफ्तार

Image
हरिद्वार। पुलिस ने गंगा घाट पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। बीती रात के बाद कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की है। मामले के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि विष्णु घाट इलाके में कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने रविंद्र, प्रवीण, बल्लू मालिक, सोनू चौधरी व कर्मवीर निवासी फरीदाबाद को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी यह सभी शराब के नशे में इस कदर चूर थे कि पुलिस को भी कुछ नहीं समझ रहे थे। इसके बाद इन सभी को पकड़कर कोतवाली हरिद्वार लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय भेज मेडिकल कराया गया। मेडिकल में शराब की पुष्टि होने के बाद इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है।

नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या

Image
रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। जिसका आरोप मृतका के परिजनों से ससुरालियो पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना पर तहसीलदार ने मोर्चरी पहुंचकर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की है. मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली है। दरअसल, यूपी के बरेली जिले की रहने वाली की नेहा बी की शादी पांच महीने पहले किच्छा के रहने वाले अबरार से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर महिला मायके चली गयी थी। सोमवार को अबरार नेहा को सुलह के बाद घर ले आया था। सोमवार की रात अबरार ने नेहा के परिजनों को बताया कि नेहा ने धारदार हथियार से अपना गला रेतकर सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसीलदार सुरेश बुढ़लाकोटी के अनुसार फिलहाल मामला हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।

कंपनी से गोपनीय दस्तावेज चोरने वाला शातिर गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने एक बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप करने के दौरान कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों से लोडेड हार्ड डिस्क उड़ाने वाले शातिर चोर को आखिरकार एक सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को भी कोर्ट के आदेश पर धर दबोचा। पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर पुलिस ने जेल भेज दिया। सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 मई को दवा बनाने की बड़ी कंपनियों में शुमार अकम्स ड्रग्स के एचआर हेड संजय शाही ने पुलिस को दी एक तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने कहा था कि कंपनी में इंटर्नशिप करने आए संजीव निषाद निवासी यूपी ने कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों की हार्ड डिस्क चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। सिडकुल पुलिस ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर एबीपी चौक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई हार्ड डिस्क भी बरामद कर ली। वहीं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी सोनू, भूरा और नीरज को भी रोशनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

दिनदहाड़े दुकान से नगदी चोरी

रामनगर। रानीखेत रोड स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान से दिनदहाड़े नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी को पकड़ने की मांग की है। रानीखेत रोड निवासी सुरेंद्र अरोड़ा ने पुलिस को मंगलवार को दी तहरीर में बताया कि वे दुकान से कुछ देर के लिए शौचालय गए थे। जब वापस आए तो दुकान के अंदर रखा गल्ला गायब था। गल्ले में बीस हजार रुपये रखे थे जो उसकी कई दिन की दुकानदारी के थे। पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति गल्ला चुराकर ले जाता नजर आ रहा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।