Posts

सचिवालय कूच में प्रीतम का न्योता कांग्रेस के लिए मंथन का विषयः चौहान

Image
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा सचिवालय कूच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर, उन्होंने सच मे भाजपा को भी कूच मे आमंत्रित किया है तो यह कांग्रेस के लिए मंथन का विषय है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस मे अलग अलग रैली, धरना प्रदर्शन की होड़ लगी है और यह सरासर गुटबाजी से जुड़ा मामला है। ऐसे मे कांग्रेसी नेता जन मुद्दों पर बाहर निकल रहे है या अपनी ब्रांडिंग कर रहे है यह सोचने का विषय है। चैहान ने कहा कि उनके कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हरीश रावत के नदारद रहने की भी खबर आ रही है। अब अपनों का साथ न मिलने की वजह से उन्हे संख्या बल की चिंता सता रही है और ऐसा पहले भी आयोजित कार्यक्रमों मे भी होता रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुट होकर पहले मुद्दों पर आपस मे रायसुमारी करनी चाहिए। चैहान ने कहा कि जिन मुद्दों पर पूर्व अध्यक्ष सचिवालय कूच कर रहे है उनमे पेपर लीक मामले मे सरकार नकल माफिया की कमर तोड़ने की दिशा मे कार्य कर रही है। अंकिता के हत्यारे सलाखों के पीछे है। वही बेर

फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए

Image
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों एवं बैंकों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जो बैंक किसान क्रेडिट कार्ड एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति नहीं बढ़ा रहे है को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही लीड बैंक प्रबंधक को प्रतिदिन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरों में प्रतिभाग करते हुए पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को रेखीय विभागों एवं बैंकों की प्रत्येक सप्ताह समन्वय बैठक लें। साथ ही बैंकों को अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक लीड बैंक कुलवी

समाज कल्याण मंत्री ने स्वीकृत राशि के सापेक्ष कम व्यय पर नाराजगी जताई

Image
देहरादून। समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने राज्य में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में 19 प्रतिशत धनराशि एससीएसपी के लिए तथा 3 प्रतिशत धनराशि टीएसपी के लिए निर्धारण के संबंध में समीक्षा बैठक की। मंत्री ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में समीक्षा करते हुए जारी स्वीकृत राशि के सापेक्ष कम व्यय पर नाराजगी जताते हुए खर्च की सीमा बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय बजट जारी करने में विलम्ब न करते हुए कहा कि जिस योजना मद में बजट जारी हुआ है उसे उसी मद में व्यय किया जाय। उन्होंने एससीएसपी तथा टीएसपी धनराशि के दुरपयोग होने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि इस मद से हम गरीबों की सीधे तौर पर मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला सेक्टर और केन्द्र सेक्टर मद की अलग से समीक्षा की जाय। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता लानी होगी तथा आवश्यकतानुसार भवन, स्कूल, शौचालय, लाईब्रेरी, अस्पताल आदि बनााने होंगे। मंत्री ने कहा कि बजट व्यय करने के उपरान्त उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल विभाग को भेजा जाय ताकि अगली किश

बैंकों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिसंबर तक ऋणों के लक्ष्य को 75 प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए

Image
देहरादून। अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्दवर्धन ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 83वीं बैठक की अध्यक्षता के दौरान दिसम्बर माह के अन्त तक सभी बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित किए जाने वाले ऋणों के लक्ष्य को 75 प्रतिशत तक प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम स्वनिधि के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों का 30 नवम्बर तक निस्तारण का लक्ष्य बैंकों को दिया है। अपर मुख्य सचिव ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की एमएसएमई से सम्बन्धित ऋण योजनाओं में ओपरलेपिंग का परीक्षण कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए हैं। एसीएस ने सभी बैंकों को सरकार प्रयोजित ऋण योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदन पत्रों के त्वरित निस्तारण, स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने, विभिन्न सरकारी विभागों को निजी बैंकों को भी स्पेशल कॉम्पानेन्ट प्लान के तहत ऋण आवेदन भेजने, बैंक सखी, कॉमन सर्विस सेन्टर, राशन विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को भी बी. सी. ( बैंक कॉरोस्पॉन्डेट) के कार्य प्रदान करने, बैंकों को राज्य के दूर दराज के

त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित होते ही आचार संहिता प्रभावी

Image
देहरादून। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून की अधिसूचना 16 नवम्बर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के पदों, स्थानों पर नामांकन न होने के कारण अथवा अन्य कारणों से रिक्त पदों, स्थानों के उप निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के सम्बन्धित समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन घोषणा की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून की अधिसूचना 16 नवम्बर 2022 तक विभिन्न प्रकार से रिक्त हुये पदों, स्थानों जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो पर निर्वाचन कराया जाना है,आयोग निर्धारित समय सारणी के अनुसार उप निर्वाचन सम्पन्न कराए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने का दिनांक व समय 21 नवम्बर 2022 एवं 22 नवम्बर 2022 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक व समय 23.नवम्बर 2022 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्

सीएम ने गढ़वाली फिल्म ‘‘प्रधानी‘‘ का मुहूर्त शॉट दिया, फिल्म का पोस्टर किया लांच

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में गढ़वाली फिल्म ‘‘प्रधानी‘‘ का मुहूर्त शॉट दिया एवं फिल्म के पोस्टर को लॉच किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक अशोक चैहान एवं अन्य कलाकारों को शुभकामनाएं दी। फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक अशोक चैहान ने कहा कि इस फिल्म का फिल्मांकन पौड़ी के किमसार क्षेत्र, टिहरी व देहरादून के अनेक स्थानों पर किया जायेगा। फिल्म में मुख्य कलाकार घनानन्द गगोडिया, सतेश्वरी भट्ट, पन्नू गुसाई, रमेश रावत, प्रशान्त, मिनी उनियाल, शिवानी भण्डारी, गौरव गैरोला, चन्द्रवीर गायत्री आदि हैं।

ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री चैपाल’ शुरू की जाएगी

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के ऐसे गांव जो भारत के प्रथम गांव हैं, उनके सुनियोजित विकास के लिए ‘‘मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना’’ शुरू की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने माणा में आयोजित कार्यक्रम में सीमाओं पर स्थित गांवों को अंतिम गांव की बजाय प्रथम गांव कहा था। ये गांव देश के प्रथम गांव के साथ प्रहरी भी हैं। हमारी पहली प्राथमिकता इन गांवों का सुनियोजित विकास होना चाहिए। गांवों में स्वच्छता के लिए ‘मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र’ योजना शुरू की जायेगी। जिसमें प्रत्येक गांव में एक पर्यावरण मित्र (स्वच्छक) की तैनाती की जायेगी। ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री चैपाल’ शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं किसी गांव में जाकर चैपाल में प्रतिभाग करेंगे। “मुख्य सेवक चैपाल“ में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी करेंगे। सचिवालय में पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे गांवों में धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक आधार पर कुछ दिवस वहां के लिए विशेष महत्व के होते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकार