Posts

डीडीसीए के निदेशक ने की ऋषभ पंत से मुलाकात

देहरादून। दिल्‍ली एंड डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा ने कहा है कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हुई है। शनिवार को उन्‍होंने देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल पहुंचकर ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गड्ढे के कारण यह हादसा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि ऋषभ की प्‍लास्टिक सर्जरी हो गई है। उन्होंने ऋषभ पंत, उनकी मां और डॉक्टरों से बात की है।ऋषभ पंत की हालत सामान्य बनी है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी एयरलिफ्ट करने का कोई प्लान नहीं है और ना ही कोई जरूरत अभी है। हालांकि लिगामेंट के उपचार के लिए उन्हें बाद में शिफ्ट किया जा सकता है।दिल्‍ली एंड डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा शनिवार को मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा ऋषभ पंत का हाल जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे।उनके साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के

फिल्म अभिनेताओं ने पंत का हाल जाना

देहरादून। नए साल मनाने उत्तराखंड आए अनुपम खेर और अनिल कपूर ने भी मैक्स अस्पताल जाकर ऋषभ का हालचाल जाना और उनकी मां से बातचीत की। उनका कहना है कि शेर बच्चा है मुस्कुरा रहा था जल्द फिर ठीक होकर मैदान में उतरेगा। उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत दिल्ली रणजी टीम के लिए भी खेलते हैं। उधर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील और परमजीत बधाई के पात्र हैं जिन्होंने सबसे पहले उनकी मदद की और पुलिस को सूचित किया राज्य पुलिस द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। उन्‍होंने ऋषभ को फाइटर बताया और कहा उनके साथ प्रशंसकों की दुआएं हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऋषभ की हालत स्थिर है। उनके प्रशंसकों से अपील की कि वे उनके लिए प्रार्थना करें, ताकि वह जल्द ठीक हो जाएं।

एक और फर्जी भर्ती सेंटर का खुलासा, मास्टरमांइड सहित दो गिरफ्तार

Image
हरिद्वार। बेरोजगारों को चूना लगाने वाले एक और फर्जी भर्ती सेंटर रेकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने रेकेट के मास्टर माइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्रों सहित ठगी में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम हबीबपुर कुड़ी निवासी रजवंत द्वारा लक्सर कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया गया कि कुछ दिन पूर्व लक्सर क्षेत्र के एक गांव में भर्ती संबंधित पोस्टर लगा देखकर उसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर उसके द्वारा संपर्क किया गया था। बताया कि इसके पश्चात सिडकुल क्षेत्र में सुपरवाइजर की नौकरी का लालच देकर उसे दस्तावेजों के साथ सहारनपुर में देहरादून चौक पर बुलाया गया। वहंा बताए गए पते पर पहुंचने के पश्चात उसे एक तथाकथित अधिकारी द्वारा इंटरव्यू लेकर नौकरी देने के लिए 50 हजार रूपये की मांग की गई। जिस पर उसने बतौर एडवांस के रूप में 20 हजार रूपये दे दिए गए वापस लौटने के दरमियान व्यक्तिगत जानकारी के मुताबिक उन्हे मालूम हुआ कि नौकरी के नाम पर पैसे की मांग करने वाले तथाकथित अधिकारी अथवा विभाग द्वारा कई बे

ऋषभ की दादी ने इष्ट देवताओं से मांगी दुआ

Image
पिथौरागढ। क्रिकेटर ऋषभ पंत के दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलते ही उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ में लोग हाल जानने के लिए बेचौन नजर आए। ऋषभ की दादी नंदी पंत को जैसे ही पोते के घायल होने का पता चला वह परेशान हो गईं। उन्होंने ईष्ट देवी-देवताओं से ऋषभ की सलामती और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। गंगोलीहाट के पाली गांव निवासी ऋषभ पंत की दादी नंदी पंत अपनी बेटी बेटी सरस्वती पाटनी के साथ रहती हैं। शुक्रवार को जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली तो पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार कॉलोनी में सभी परिजन परेशान हो गए। दादी नंदी पंत ने बताया कि उन्होंने ईष्ट देवता और कालिका माता का उचांण (भेंट) रखा है। ऋषभ के स्वस्थ होने पर पूरा परिवार पूजा-अर्चना के लिए गंगोलीहाट जाएगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी ने कहा कि वह ऋषभ का हाल जानने जाएंगे।चार अक्तूबर 1997 में रुड़की के अशोक नगर में जन्में ऋषभ पंत का पैतृक गांव पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव में है। क्रिकेट का शौक रखने वाले पंत ने दिल्ली में तैयारी की।

मुनादी पूरी होते ही पहुंचेगा भारी सुरक्षा बल

हल्द्वानी। बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर नए साल की शुरुआत में रेलवे की तरफ मुनादी करवाई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार नौ कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी सुरक्षा के लिहाज से पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) की दस कंपनी आनी है। पहले इसकी पांच कंपनी बुलाई जा रही थीं। हाई कोर्ट के आदेश पर बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे की करीब 78 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना है। अतिक्रमण की जद में करीब 4365 घर आ रहे हैं। बड़ी कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। इसके लिए लगातार बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है। सबसे पहले ढोलक बस्ती क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

नए साल के स्वागत को देहरादून के क्लब और रेस्तरां तैयार

देहरादून। वर्ष 2023 का स्वागत करने के लिए द्रोणनगरी पूरे उल्लास के साथ तैयार है। शहर के प्रमुख होटल, क्लब, रेस्तरां व रिसार्ट नए साल का उत्सव मनाने के लिए सज गए हैं। नव वर्ष के उत्सव में लोग म्यूजिकल नाइट, बालीवुड नाइट व लाइव कांसर्ट के साथ लजीज पकवानों का आनंद भी उठा पाएंगे। इसके लिए सभी तैयारी होटल व रेस्तरां संचालकों ने कर ली है। नया साल का उत्साह और संकल्प लिए लोग नए साल का स्वागत करने को तैयार हैं। मसूरी, ऋषिकेश, त्यूणी, चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कई जगह लोग डीजे की धुन पर थिरकेंगे तो लजीज व्यंजन का भी आनंद लेंगे। वहीं कुछ लोग परिवार व अपनों के बीच इन जगहों पर नए साल का जश्न मनाएंगे। पूजा पाठ के लिए मंदिर और प्रार्थना के लिए चर्च भी नए साल पर तैयार हैं।

हत्या कर बोरे में लाश रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा

Image
देहरादून। दो दिन पहले बोरे में लाश रखकर फरार हुए हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल व स्कूटी बरामद कर ली जिसने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर उसका मृतक से झगडा हुआ था जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। शनिवार को यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 29 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि संजय कालोनी के एक मकान के अन्दर एक व्यक्ति का शव कटटे के अन्दर रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम मौहम्मद अशरफ अलवी है तथा इसके द्वारा गुलिस्तान म्यूचुअल बेनेफिट निधि लिमिटेड के नाम से भगतसिंह कालोनी में कार्यालय खोला हुआ है तथा इसके साथ एक सोहेल पुत्र मौहम्मद नौशाद निवासी नजीबाबाद भी रहता था जो 22 दिसम्बर को कमरा बंद करके गया था। जिसके बाद पुलिस ने सोहेल की तलाश शुरू की तथा उसके मोबाइल नम्बर की लोकेशन प्राप्त की जिसके बाद गत दिवस सोहेल को गीतांजलि एन्क्लेव के पास पार्क से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से मृतक के दो मोबाइल व स्कूटी बरामद कर ली। पूछताछ