Posts

ओबीसी समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में भाजपा में हुए शामिल

Image
देहरादून। राहुल गांधी प्रकरण में ओबीसी समाज के अपमान से नाराज होकर बड़ी संख्या में उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जनपद से कांग्रेस समेत विभिन्न दलों से जुड़े ओबीसी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी जिस तरह कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है उससे आने वाले दिनों में कांग्रेस का ओबीसी समेत सभी पिछड़ी जातिविहीन होना तय है । पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने उत्तरकाशी के रवांई-बड़कोट व रुड़की विकास नगर क्षेत्र से आए ओबीसी समाज और हरिद्वार, चमोली व देहरादून के सैकड़ों वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर एवं गले मे पटका डालकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नवांगतुक लोगों का संगठन में स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व सीएम धामी के नेतृत्व के चलते प्रदेश में भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला पहले ही लगातार

राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर

Image
देहरादून। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हंै। जिसके अन्तर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज विधानसभा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत अमरीक हाॅल, रेसकोर्स गुरू गोविन्द सिंह चैक में विधायक राजपुर खजानदास की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है।बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से अपने-विभाग से सम्बन्धित जानकारी जनमानस को दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे। विधायक द्वारा स्टाॅल का निरीक्षण किया इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान माननीय विधायक ने कन्याओं का पूजन भी किया। माननीय विधायक राजपुर ने खजानदास ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्या का उन्ही के क्षेत्र में निस्तारण हो इसके लिए उन्ह

मंत्री जोशी बोले, अर्द्धसैनिक बलों को भी उपनल से सेवायोजित करने पर विचार किया जायेगा

Image
देहरादून। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून के कारगी चैक स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में असम राईफल्स के 189वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पूर्व सैनिकों द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को 189वें स्थापना दिवस की बधाई भी दी। मंत्री ने शहीदों को स्मरण कर नमन करते हुए कहा कि असम राईफल्स देश की सबसे पुरानी अर्धसैनिक बल है। इस बल का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है, इस बल ने प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध की लड़ाई में शामिल होकर गौरव पूर्ण इतिहास लिखा है। यह बल नार्थ ईस्ट में सीमा सुरक्षा, आन्तरिक उग्रवाद को दबाने के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवायें दे रहा है। इस बल ने 1962 की लड़ाई 1971 की लड़ाई में भी आर्मी के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर काम किया हैं और देश के सबसे ज्यादा वीरता पदक से सम्मानित है। उन्होंने कहा यह देश की पहला ऐसा अर्द्धसैनिक बल है, जिसका आपरेशन कमाण्ड आर्मी के साथ-स

संविधान और न्यायिक निर्णय का मखौल उड़ा रही कांग्रेसः चौहान

Image
देहरादून। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी की सदस्यता के मामले मे संविधान और न्यायिक निर्णय का मखौल उड़ा रही है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि पार्टी पहले भी स्पष्ट कर चुकी है कि इस मामले मे भाजपा की कोई भूमिका नही है और यह राहुल गांधी और शिकायत कर्ता के बीच का मामला है तथा अदालत ने निर्णय दिया है। सर्वदलीय बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत है कि अपनी हर गलती के लिए दोष भाजपा सरकार पर मढ दे। यह मामला अदालत मे आज नहीं, बल्कि 3 साल से चल रहा था और कांग्रेस भी इसके अंजाम से वाकिफ थी। अदालत के निर्णय के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उन्हे सदस्यता निरस्त होने के निर्णय का सामना करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस अपने अहंकार को नही त्याग पा रही है। देश मे अदालते अपना निर्णय देगी तो कांग्रेस कब तक इस तरह से सरकार को वजह बताएगी। अदालत ने पूरे साक्ष्यों के आधार पर ही निर्णय दिया होगा और उसके निर्णय मे किसी को हस्तक्षेप करने की न तो इजाजत है और सबको सम्मान करना जरूरी है। हालांकि राहुल पर इस तरह के कई मामले अदालतों मे चल रहे हैं। चैहान ने कहा कि

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को न्यायालय से लगाई गुहार

Image
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट पर शीघ्र कार्रवाई सार्वजनिक करने को उच्च न्यायालय को पत्र प्रेषित कर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई का आग्रह किया है। नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के सहकारी बैंकों में 423 चतुर्थ श्रेणी (सहयोगी/गार्ड) कर्मचारियों की भर्ती कराई गई थी, जिसमें देहरादून, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर जनपद में बड़े पैमाने पर जालसाजों ने भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था, जिसको लेकर सरकार ने 01 अप्रैल 2022 को जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। उक्त कमेटी ने अक्टूबर 2022 को रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी, लेकिन चार-पांच माह बीतने के बाद भी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। नेगी ने कहा कि उक्त भर्तियों में एक पद 10 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक बेचा गया था, जिसकी पुष्टि जालसाजों व नौकरी पाए अभ्यर्थियों के बैंक खातों में हुए लेनदेन की डिटेल से पुष्टि की जा सकती है द्य इन घोटाले बाजों ने अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ बैंक में कार्यरत अधिकारियोंध् कर्मचारियों के र

सीएम ने दिव्या नेगी को किया सम्मानित

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी को सम्मानित किया। दिव्या नेगी ने नई दिल्ली में नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में भारत में जी-20 का प्रतिनिधित्व एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य विषय पर भाषण दिया था, जिसे काफी सराहना मिली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्या नेगी को राज्य सरकार की उपलब्धि पर आधारित पुस्तक ’एक साल नई मिसाल’ एवं ’मोदी/20 ड्रीम मीट डिलीवरी’ पुस्तक भेंट की।

डोली यात्रा के दौरान चिन्हित 254 देवालयों को तीर्थाटन सर्किट में शामिल करने की मांग

Image
देहरादून। विश्वनाथ-जगदीशिला तीर्थाटन समिति ने विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड भ्रमण के दौरान गढ़वाल एवं कमाऊं में चिन्हित 254 देवालयों का तीर्थाटन सर्किट में चयन किए जाने एवं पर्यटन गाइड पुस्तक में नाम शामिल किए जाने की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से की है। समिति ने इस संबंध में सीएम व पर्यटन मंत्री को समिति द्वारा डोली यात्रा के दौरान चिन्हित किए गए 254 देवालयों की सूची सौंपी है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्वनाथ-जगदीशिला डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा विगत 23 वर्षों से टिहरी गढ़वाल में गुरु वशिष्ट की तपस्थली एवं व्यवहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली विशोन पर्वत से 30 दिवसीय देवदर्शन यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड में विश्व शांति की कामना एवं देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम के अलावा हजार धाम स्थापित करने व देव संस्कृति की रक्षा के लिए गंगा दशहरा के पर्व पर आयोजित की जाती है। यह यात्रा उत्तराखंड में 10 हजार 5 सौ किलोमी