आरक्षण सूची आने के बाद विकासनगर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों में नाराजगी

विकासनगर। पंचायत चुनावों के लिए जारी की गई आरक्षण सूची के सामने आने के बाद विकासनगर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। क्षेत्र के ढालीपुर में आयोजित जनप्रतिनिधियों की बैठक में सरकार पर नियम के विरुद्ध आरक्षण व्यवस्था लागू करने का आरोप लगाया गया। बैठक में सरकार की आरक्षण नीति के विरोध में आरपार की लड़ाई लड़ने का एलान भी किया गया। ढालीपुर के पूर्व प्रधान मौहम्मद इकबाल के आवास पर आयोजित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक में आरक्षण की पूरी प्रक्रिया को नियम विरुद्ध व सरकार की सोची समझी रणनीति का परिणाम बताया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के निवर्तमान सदस्य अजमेर सिंह राठौर ने कहा कि विकासनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत प्रधान के कुल 53 पदों में से 44 आरक्षित कर दिए गए हैं। क्षेत्र के 40 बीडीसी पदों में 27 आरक्षित हैं। इसके अलावा क्षेत्र की कुल सात जिला पंचायत सीटों में से छह को आरक्षित श्रेणी में डाल दिया गया है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आरक्षित श्रेणी के वोटर नहीं हैं, लेकिन सीट उस श्रेणी के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। उधर, ढालीपुर के पूर्व प्रधान मौहम्मद इकबाल ने कहा कि विकासनगर में 2011 की जनसंख्या के आधार पर जो आरक्षण दिया गया था, मौजूदा चुनाव के लिए भी उसी आधार पर सूची जारी कर दी गई है। जबकि विकासनगर की दो ग्राम सभाएं नगर पालिका में शामिल कर ली गई हैं। बैठक में ग्राम तिमली के निवर्तमान प्रधान नफीस अहमद, जीवनगढ़ के पूर्व प्रधान हुसनदीन, सुहैल पाशा, मौहम्मद इकराम, निवर्तमान ब्लॉक उप प्रमुख मौहम्मद खालिद गुड्डू, सरफराज अहमद, साजिद अली, मौहम्मद हाशिम मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग