पीबीओआर पूर्व सैनिक वेलफेयर एशोसिएशन की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा
सभा में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिहं बिष्ट ने कहा पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन को बने हुये मात्र 10 वर्ष हुये हैं, इन 10 वर्षाें में संगठन ने पूर्व सैनिकों के हितो के लिये अभूतपूर्व कार्य किये हैं, जैसे हाउस टैक्स में माफी, आॅर्नरी रैंक के सैनिको की सी0एस0डी0 कैन्टीन में लीकर के कोटे का माननीय उच्चन्यालय नैनीताल द्वारा न्याय दिलाना, सैनिक विधवाओं की पुत्री हेतु विवाह के लिए राज्य सरकार से अनुदान, भूमि खरीद में स्टाम्प ड्यूटी पर छूट, विभागों में कार्यरत पूर्व सैनिको की हितो की रक्षा, आमार्ड फोर्स ट्रूबलन (ए0एफ0टी0) द्वारा सैनिको को न्याय दिलाना, ओ0एन0जी0सी0 में गलत तरीके से निकाले गये पूर्व सैनिकों को माननीय उच्च न्यालय में याचिका दायर कर उनको उचित न्याय दिलाना आदि कार्यो को देखते हुये हजारों पूर्व सैनिको ने पी0बी0ओ0आर0 संगठन में आस्था दिखाते हुये संगठन की सदस्यता ग्रहण की है और ये सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। सभा में हवलदार दलबीर सिहं को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिये सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महानगर प्रभारी कैप्टन रमेश रावत ने नये बने हुये सदस्यों का अभिनन्दन करते हुये स्वागत किया उन्होंने कहा संगठन पूर्व सैनिकों के निदान के लिये हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
सदस्यता सभा में पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी थापा ने भी नये बने हुये महिला सदस्यों का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की महिलाओं को संगठन के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए एक जुट होकर कार्य करना चाहिये। इस अवसर में संगठन मंत्री कैप्टन सुरेन्द्र बिष्ट, कार्यलय प्रभारी सूबेदार क्लर्क वाई0डी0 शर्मा, शाखा अध्यक्ष सूबेदार प्रेम सिहं रावत, महिला उपाध्यक्षा कमला गुरूंग, सचिव माधुरी राई, कोषाध्यक्ष बीना बिष्ट, डोईवाला प्रभारी रक्षा बौड़ाई, हवलदार महेन्द्र सिहं, केन्द्रीय कार्यकारीणी सदस्य नायक विनोद बलूनी, कैप्टन कैलाश, हवलदार दलबीर सिहं, सिपाही रवि,सिपाही सुबोध थापा, आदि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके आश्रित उपस्थित थे। सभा का संचालन संगठन के जिला प्रभारी कैप्टन यू0डी0 जोशी ने किया।