रेनो ट्राइबरः बिल्कुल नया, अधिक स्पेशियस और अल्ट्रा मॉड्यूलर गेम चेंजर हुआ लॉन्च, कीमत होगी 4.95 लाख रु
रेनो ट्राइबर का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज इस श्रेणी में सबसे शानदार है, साथ ही इसके वार्षिक रखरखाव पैकेज की लागत भी बेहद कम है। रेनो ट्राइबर सुरक्षा की कई सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें 4 एयरबैग्स लगाए गए हैं, जो इस श्रेणी में सबसे बेहतरीन है। भारत में कारों के सर्वप्रमुख यूरोपीय ब्रांड, रेनो ने अपने बिल्कुल नए गेम चेंजर, रेनो ट्राइबर को 4.95 लाख रु (एक्स-शोरूम, पूरे भारत में) की बेहद आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। रेनो ट्राइबर चार ट्रिम्स- यानी कि त्ग्म्, त्ग्स्, त्ग्ज्, त्गर्् में उपलब्ध होगा। रेनो ट्राइबर को खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है और यह बी-सेगमेंट कार खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रस्ताव देगा। रेनो ट्राइबर बेहद आकर्षक इंटीरियर के साथ आलीशान, अल्ट्रा-मॉड्यूलर एवं ईंधन-कुशल वाहन है, तथा 4 मीटर से कम की श्रेणी के इस शानदार वाहन में कई नवीनतम एवं व्यावहारिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस अवसर पर वेंकटराम मामिलपल्ले, कंट्री सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, रेनो इंडिया ऑपरेशंस, ने कहा, ष्आज रेनो ट्राइबर के लॉन्च के साथ हम भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सबसे बड़े और सबसे तेजी से विकसित हो रहे सेगमेंट में प्रवेश करेंगे। रेनो ट्राइबर ज्यादा स्पेस और मॉड्यूलरिटी को नए सिरे से परिभाषित करेगा, जिसे हर सेगमेंट के ग्राहकों, खासतौर पर करते हुए बी-सेगमेंट के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध रेनो ट्राइबर ऐसे भारतीय ग्राहकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है, जो कार खरीदने का निर्णय लेते समय मूल्य प्रस्ताव को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि, भारत में विस्तार से जुड़ी हमारी योजनाओं में रेनो ट्राइबर की भूमिका काफी अहम होगी, और हम इस विविधतापूर्ण एवं रोमांचक ऑटोमोटिव बाजार में रेनो ब्रांड के विकास के प्रति आशान्वित हैं।