रूद्रप्रयाग के चिरबटिया में ‘मानसून हिल हॉफ मैराथन’ 1 सितंबर को 

रूद्रप्रयाग के चिरबटिया में 'मानसून हिल हॉफ मैराथन' 1 सितंबर को

देहरादून। रुद्रप्रयाग के चिरबटिया गांव में रिलायंस फाउंडेशन की दूसरी मानसून हिल हॉफ मैराथन 1 सितंबर को आयोजित होगी। इस हॉफ मैराथन का आयोजन 'पहल हिमालया' द्वारा रिलायंस फाउंडेशन के मार्गदर्शन में ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों के तौर पर किया जा रहा है। इस हॉफ मैराथन को जिला प्रशासन-रुद्रप्रयाग, पर्यटन विभाग और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी के नेतृत्व में फाउंडेशन का मानता है कि खेल एक प्रभावी माध्यम है, जिससे युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिबद्धता जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित किया जा सकता है। यह हॉफ मैराथन इन गांवों में एक नई शुरुआत के तौर पर अपनी भूमिका निभाएगी जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना पैदा करना है।

देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में मानसून हिल हाॅफ मैराथन के आयोजकों ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन की 'स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट' पहल का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना और पारंपरिक ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना है। चिरबटिया (लुथिया) गांव में यह हॉफ मैराथन हो रही है। यह गांव गढ़वाल हिमालय में समुद्र तल से लगभग 2,284 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यह हॉफ मैराथन रुद्रप्रयाग जिले के इस छोटे से गांव में रिलायंस फाउंडेशन के प्रयासों से पैदा हुए सामाजिक प्रभाव को को प्रदर्शित करता है। रुद्रप्रयाग जिले के स्थानीय लोग, बच्चे, महिलाएं 2018 में हॉफ मैराथन में पहली बार दौड़े थे। विभिन्न श्रेणियों में यह हॉफ मैराथन हुई थी। पिछले वर्ष के जश्न को दोहराते हुए इस बार भी जाति, उम्र और लिंग के भेद से ऊपर उठकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस हॉफ मैराथन का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो कि प्रकृति के करीब और अनछुए प्राकृतिक भूभाग पर हो रही है। मानसून हिल हॉफ मैराथन का पहला संस्करण 29 अगस्त, 2018 को आयोजित किया गया था। उसमें चिरबतिया और आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। पहली बार मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में जीत हासिल करने वाले 11 युवा धावकों (पांच लड़कियों और छह लड़कों) की क्षमता को पहचानते हुए 21 अक्टूबर, 2018 को आयोजित एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन में भाग लेने के लिए प्रशिक्षित किया गया। सभी लड़कियों ने दिल्ली मैराथन में टॉप दस में जगह बनाई थी, वहीं 12वीं कक्षा की छात्रा मोनिका राणा ने विभिन्न आयु वर्गों में 785 महिला धावकों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी प्रतिभागियों ने मानसून हिल हॉफ मैराथन के दूसरे संस्करण के लिए कड़ा अभ्यास किया है, और वे 1 सितंबर, 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैराथन चार श्रेणियां में होगा। हॉफ मैराथन 21.1 किमी की होगी, चैलेंज रन 10 किमी, चैलेंज रन 5 किमी, 

चैलेंज रन 3 किमी की होगी।

----------------------------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर