12वीं के छात्र ने दुष्कर्म की कोशिश में असफल होने पर की 48 वर्षीय महिला की हत्या


रुद्रपुर। पिछले कुछ दिनों में तीन महिलाओं की हत्घ्या से रुद्रपुर में दहशत का माहौल है। गत दिवस बीएसएनएल कर्मी की पत्घ्नी की बेरहमी से हत्घ्या कर दी गई। पुलिस ने एक दिन बाद आज बुधवार को हत्घ्यारोपित को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। लेघ्किन हत्घ्या के जो कारण सामने आए हैं वह जितना विभत्घ्स है उतना ही शर्मशार करने वाला भी। 12वीं में पढ़ने वाले हत्घ्यारोपित छात्र ने 48 साल की महिला की हत्घ्या दुष्घ्कर्म करने की कोशिश में असफल होने पर की है। हत्घ्या में इस्घ्तेमाल किया गया चाकू और खून में सना कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है। 

कोतवाली में खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया बीएसएनएल कर्मी की पत्नी रीता सिंह पर पड़ोस में रहने वाला युवक राहुल मिश्रा पुत्र रामप्रसाद मिश्रा बुरी नियत रखता था। मंगलवार को रीता को घर में अकेला देख वह घर मे घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन रीता ने अपने बचाव के लिए चाकू उठा लिया। चाकू राहुल के हाथ में भी लगा, उसके बाद राहुल ने रीता से चाकू छीनकर उसको चाकू से बुरी तरह गोद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घरवालों की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहुल को नवोदय स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह ट्रेन पकड़ भागने की फिराक में था।

हत्या के बाद अपने आपको बचाने के भी प्रयास राहुल ने किया। उसने पहले अपने हाथ बाथरूम में धोये, उसके बाद घर का सामान उथल पुथल कर माहौल लूट का दिखाने की भी कोश्घ्ािश की। लेकिन उसके पिता की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से लखनऊ, उत्तर प्रदेश निवासी रतिभान सिंह भारत संचार निगम लिमिटेड में लाइन मैन है। वह 48 साल की पत्नी रीता सिंह और छोटी पुत्री रेखा के साथ बीएसएनएल काॅलोनी के सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं। रतिभान सिंह के दो पुत्र दिल्ली में काम करते हैं, जबकि बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है। रतिभान सोमवार को किसी काम से गांव गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी रीता सिंह और पुत्री रेखा ही थे। मंगलवार सुबह रेखा स्कूल चली गई। बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास रीता के घर में पहले फ्लोर पर रहने वाले लाइन मैन रामा प्रसाद मिश्रा का पुत्र राहुल घुस गया। इस दौरान उसने दुष्घ्कर्म करने में असफल होने पर रीता पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग