आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर

हरिद्वार। प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 हरिद्वार मनमोहन कुडियाल ने अवगत कराया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरिद्वार, विशिष्ट आई0टी0आई0 रोशनाबाद, डेलना, नारसन, लक्सर, पिरान कलियर, सिकरौड़ा, खानपुर में एन0सी0वी0टी0 व्यवसायों में सत्र 2019 हेतु अवशेष सीटों पर संस्थान स्तर पर मैनुअल काउंसलिंग द्वारा प्रवेश की कार्यवाही की जानी है।

पूर्व में आवेदन किये गये अभ्यर्थिंयों तथा अन्य अर्ह अभ्यर्थिंयों में से प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित संस्थान से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थिंयों से इतर अभ्यर्थिंयों द्वारा शुल्क पृथक से देय होगा। आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षिक अर्हता, आरक्षण प्रमाण पत्र जमा कराना आवश्यक है। संस्थान स्तर से आवेदन प्रत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2019 समय सांय 05ः00 बजे तक है। सम्बन्धित व्यवसाय हेतु मेरिट सूची का प्रकाशन 29 सितम्बर 2019 को अपराह्न 02ः00 बजे किया जाएगा। संस्थान में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 29 से 30 सितम्बर 2019 है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।  

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा