दहेज हत्या के मुकदमे में नामजद पति गिरफ्तार
हरिद्वार। नवविवाहिता की दहेज हत्या के मुकदमे में नामजद पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ससुराल पक्ष के अन्य लोगों की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की विष्णुलोक कॉलोनी निवासी भेलकर्मी वकील प्रसाद के बेटे श्याम सुंदर की शादी बीते 15 मई को ग्राम कैथोरा, पोस्ट बनकटी, जिला बस्ती उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार की बेटी पूनम से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि भेलकर्मी के परिवार ने दहेज में 80 हजार की नगदी मांगी। शादी के समय परिवार ने जैसे-तैसे इंतजाम कर 50 हजार रुपये नगद दे दिए थे। बाकी 30 हजार रुपये बाद में इंतजाम कर देने के लिए कहा गया था।
आरोप है कि शादी के बाद से श्याम सुंदर व उसके घर वाले 30 हजार रुपये के लिए दबाव बना रहे थे। मायके वाले पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे। जिस कारण पूनम को ससुराल में परेशान किया जा रहा था। बीते शुक्रवार की शाम 26 वर्षीय पूनम ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। पूनम के पिता मनोज ने रानीपुर कोतवाली में उसके पति श्याम सुंदर, ससुर वकील प्रसाद और सास शांति देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उपनिरीक्षक आशुतोष चैहान, कांस्टेबल नानक और चंदन की टीम ने आरोपित श्याम सुंदर को फाउंड्री गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। बाकी नामजद आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है।