घाट किनारे चैपाल लगाकर जनता को किया जागरूक 

-जिला गंगा समिति ने नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया जागरूकता संदेश 

 

रुद्रप्रयागर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति ने नगरीय क्षेत्र में गंगा चैपाल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोजक्टर एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया गया।

नगर क्षेत्र के बेलनी पुल के समीप बने घाट में लगे चैपाल में स्वजल विभाग के जिला परियोजना प्रबन्धक मोहन सिंह नेगी ने नदियांे के किनारे पूजा और धार्मिक अनुष्ठान करने वाले लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। कहा कि पूजा सामग्री को नदी में डालने के वजाय पौधांे मेें डालें। नदियांे में पूजन सामग्री डाले जाने से प्रदूषण बढ़ता है और जलीय जीवों को भी खतरा हो सकता है। उन्हांेने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। विभिन्न प्रकार की बीमारियां की जननी भी गन्दगी ही है, इसलिए जरूरी है कि अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखे। 

इससे पूर्व विकास भवन सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता में स्कूली बच्चांे द्वारा अपने विचार रखे गए व करीब 60 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वीनस, द्वितीय काजल व पायल तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम रोहित कण्डारी, राजकीय इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग, द्वितीय कुमारी रूचि अनूप नेगी मेमोरियाल पब्लिक स्कूल एवं अजीत सजवान, श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल तिलणी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी प्रगति डंगवाल, ख्रीस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल, द्वितीय योगेश, द क्रियेटिव एकेडमी पब्लिक स्कूल एवं रजत, द क्रियेटिव एकेडमी पब्लिक स्कूल के तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर एसडीएम बृजेश तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानन्द काला, सीवीओ डाॅ आर एस नितवाल, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला, स्वजल समन्वयक पूरन कापरी, सहित अन्य अधिकारी व जनता उपस्थित थी। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग