जनता के करों एवं चालानों से प्राप्त धनराशि को जनहित के कार्यों में व्यय किया जाएः यादव  

हरिद्वार। अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा है कि केन्द्र तथा राज्य सरकारें जन समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील नहीं है और सभी सरकारों को चाहिए कि वे जनता के करों एवं चालानों से प्राप्त धनराशि को जनहित के कार्यों में व्यय कर जनता का विश्वास अर्जित करें।

प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि पूरे देश में डेंगू तथा वायरल फीबर जैसी बीमारियों से जनता त्रस्त है और चिकित्सलयों में उपचार के लिए स्थान कम पड़ रहे हैं। प्रतिवर्ष अगस्त एवं सितम्बर माह में डेंगू जैसी बीमारी और प्याज के दाम बढ़ते हैं ऐसा पिछली सरकारों में भी होता रहा है लेकिन हमारे देश की कार्यपालिका एवं विधायिका इतनी असंवेदनशील हो चुकी है कि वह देश की मरती जनता को मारने के लिए अनावश्यक करों को थोप कर तानाशाही का खुला ताण्डव कर रही है। उन्होंने डेंगू, वायरल तथा सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों को पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की मांग करते हुए कहा कि देशकी जनता पर जितने कर बढ़ रहे हैं उसी औसत में नेताओं एवं सरकारी कर्मचारियों के वेतन तथा भत्ते बढ़ते जा रहे हैं जो देश की जनता के साथ नाइंसाफी और लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है। उन्होंने केन्द्र तथा राज्य सरकारों से मांग की है कि डेंगू वायरल जैसी बीमारियों को रोकने के लिए सरकारें कार्य करंे तथा जब तक देश की सड़कें तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त न हो तब तक के लिए नए लागू हुए मोटर व्हीकल एक्ट को निलम्बित कर जनता को स्वतंत्र देश का नागरिक होने का एहसास कराये। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर