हरिद्वार। मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिहं हरिद्वार पहुंचे साथ ही डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता की और कंेद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराया। उन्हेांने आर्थिक क्षेत्र में किये जा रहे बैंकों विलय तथा एमएसएमई क्षेत्र की प्रगति भी पत्रकारों को बतायी। इसके बाद केंद्रीय मेंत्री शंकराचार्य राजरोजश्वराश्रम के कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम पहुंच मुलाकात की। यहां से हरिहर आश्रम कनखल पहुंच आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से भेंट की
कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत, जिला सूचना अधिकारी अर्चना ने राष्ट्रपति के आश्रम आगमन की तैयारियों के सम्बंध में चर्चा की। स्वामी अवधेशानंद महाराज ने मेलाधिकारी रावत को आश्रम में राष्ट्रपति के आगमन अवसर पर आश्रम आने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी विनय रोहेला, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चैहान, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा नेता नरेश शर्मा, संजय सहगल, विमल कुमार सहित स्थानीय पार्षद भी उपस्स्थित रहे।