मानद विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर का उद्घाटन किया

नई दिल्ली/देहरादून। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (मानद विश्वविद्यालय) के नोएडा परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रख्यात योग गुरु रामदेव भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री पोखरियाल ने कहा कि सिम्बायोसिस संस्थान भारतीय संस्कृति का ध्वज वाहक है जिसने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को अपनाते हुए करीब 85 देशों के छात्रों को शिक्षा के माध्यम से भारत से जोड़ने का काम किया है। मंत्री जी ने आगे कहा कि सिम्बायोसिस संस्थान अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रयासरत है।

श्री पोखरियाल ने सभी विद्यार्थियों को नए परिसर की स्थापना के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से एक विद्यार्थी-एक पेड़ अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। मंत्री जी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण की जिम्म्मेदारी हम सबकी है और वृक्षारोपण के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री निशंक ने सभी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरित सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अपना सक्रिय सहयोग निभाने के लिए भी आह्वान किया। इस अवसर पर योग गुरु रामदेव ने सभी विद्यार्थियों को मैनेजमेंट के गुर दिए और कहा कि विद्यार्थी के लिए ये समय सबसे महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसका पूरा उपयोग करना चाहिए और समय की बर्बादी करने से बचना चाहिए। इस अवसर पर सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ एस. बी. मजूमदार एवं सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग