नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर डोडीताल


देहरादून, गढ़ संवेदना। नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर डोडीताल ट्रैक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। चारधाम आने वाले यात्री भी डोडीताल के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा रहे है। पर्यटकों को यहां सुंदर झील, दुर्लभ प्रजाति की मछलियां और बर्फीले बुग्याल देखने को मिल रहे है। ट्रैकिंग का शौक रखने वालों के लिए डोडीताल किसी जन्नत से कम नहीं है। उत्तरकाशी जिले में खूबसूरती और रोमांच का अदभुत संगम डोडीताल हिमालय की गोद में बसा छोटा सा हिल स्टेशन है। जो समुद्र तल से 3024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उत्तरकाशी से डोडीताल की दूरी 40 किलोमीटर है और यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को 22 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है। पर्यटक इस ट्रैकिंग में अगोड़ा गांव में एक दिन का स्टे करने के बाद माझी में कैंपिग कर सकते है। डोडी ताल उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री सड़क मार्ग से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गंगोरी नामक स्थल से अगोड़ा के रास्ते पर लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर 3307 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैं। स्वच्छ व निर्मल जल से परिपूर्ण यह झील चारों ओर से घने वनों से लदा हुआ है। हिमालय क्षेत्र की प्रसिद्ध टाउट मछलियाँ भी यहाँ पाई जाती हैं। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग