प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति पर फूट-फूट कर रोये विद्याथी

ऋषिकेश। भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत की शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये। प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं देने पहुंचे छात्र-छात्राएं उनसे चिपट कर फूट-फूटकर रोए। जिस पर वह भी रो पड़े। प्रधानाचार्य के रूप में डीबीपीएस रावत का कार्यकाल सराहनीय रहा है। 38 वर्ष पूर्व वह इस विद्यालय में व्यायाम शिक्षक बनकर आए थे। एक वर्ष पूर्व उन्हीं के कुशल संचालन में विद्यालय का हीरक जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया था। शनिवार को छात्र-छात्राएं अपने प्रिय गुरु के लिए गुलदस्ते और माला लेकर पहुंचे थे। इस दौरान सभी की आंखें नम थी। इस मौके पर भावुक छात्र-छात्राएं फूट-फूटकर रोए। प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति पर इसी विद्यालय के चार पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन डीडी तिवारी, आइडी जोशी, डीके वाष्र्णेय, एमसी त्यागी स्वयं यहां पहुंचे थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, पूर्व शिक्षक बंशीधर पोखरियाल, कमला प्रसाद भट्ट, विनय उनियाल, उषा रावत, हरिशचंद्र इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी, राजेंद्र प्द्यराद कुकरेती, जयेंद्र रमोला, ललित मोहन मिश्रा, अतुल जैन आदि ने उनको अंग वस्त्र उड़ा कर सम्मानित किया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग