रामलीला मंचन के दौरान विन्ध्याचल पर्वत पर भगवान परशुराम ने की तपस्या   

हरिद्वार। श्रीरामलीला कमेटी रजि. ने अपने रंगमंच से जनकपुरी की पुष्पवाटिका एवं परशुराम तपस्या के माध्यम से समाज को संदेश दिया कि मानव जीवन को साथी प्रदान करने वाले रिश्ते दैवीय कृपा के सानिध्य में बनते हैं और भगवान राम ने जनकपुरी की पुष्प वाटिका में प्रवेश करने से पूर्व माली से अनुमति लेकर यह संदेश दिया कि सहजता और सरलता व्यक्ति को सफलता की ओर अग्रसर करती है।

श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, महामंत्री महाराजकृष्ण सेठ तथा मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा 'मुन्ना' के निर्देशन में रंगमंच पर सजायी गयी जनकपुरी की पुष्पवाटिका एवं गौरी मंदिर की अद्भुत छटा ने जहां दर्शकों को रोमांचित किया वहीं विन्ध्याचल पर्वत पर भगवान परशुराम की तपस्या के दृश्य ने त्रेता युग की उस दैवीय शक्ति प्रधान संस्कृति का दर्शन कराया जिससे सभी रामभक्त अपने अतीत से गौरवान्वित हुए।

श्रीरामलीला सम्पत्ति कमेटी ट्रस्ट के मंत्री रविकान्त अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र एवं सनातन धर्म के संवर्द्धन में कमेटी दिल खोलकर खर्च करती है और 29 सितम्बर को डाॅ. रमेश खन्ना के संयोजन में राम विवाह शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्रीरामलीला कमेटी के प्रेस प्रवक्ता विनय सिंघल ने बताया कि रविवार को राम विवाह शोभायात्रा के पश्चात रंगमंच का अवकाश रहेगा। रंगमंच का संचालन डाॅ. संदीप कपूर एवं विनय सिंघल ने संयुक्त रुप से किया। रामलीला को प्रतिवर्ष तथा प्रत्येक दिन दिव्य एवं भव्य बनाने में श्रीरामलीला कमेटी के जो पदाधिकारी अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं उनमें सम्पत्ति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष गंगाशरण मददगार, मंत्री रविकान्त अग्रवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, उपाध्यक्ष सुनील भसीन एवं राकेश गोयल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल, रमन शर्मा, सुनील वधावन, कन्हैया खेवड़िया, अनिल सुखीजा, राहुल वशिष्ठ, विकास सेठ तथा साहिल मोदी आदि शामिल हैं।    

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग