राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने मनीष रावत को इंटक का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया


देहरादून। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने मनीष रावत को इंटक का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने कहा कि उत्तराखंड में स्थित औद्योगिक इकाइयों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिए जाने संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने पर इंटक इसको लेकर आंदोलन शुरु करेगी। 

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस श्रमिकों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्थित कई औद्योगिक इकाइयों में श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है। राज्य में स्थित औद्योगिक इकाइयों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के स्थानीय लोगों को दिए जाने संबंधी नियमों की अनदेखी की जा रही है। स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, जिसका इंटक कि इंटक विरोध करती है। यदि सरकार ने इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम न उठाए तो इंटक एक बड़ा आंदोलन शुरु करेगी। इस मौके पर उन्होंने मनीष रावत को इंटक का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा भी की। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में इंटक को और मजबूत किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को इसमें जोड़ा जाएगा। श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदीप आहुजा, कैलाश ठाकुर, अमित नौटियाल, जसविंदर सिंह, अवतार सिंह, शोएक राणा, वासु अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।    





Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग