साले ने की जीजा की हत्या, शव के टुकड़े कर खेत में दबा दिए


हरिद्वार। लक्घ्सर क्षेत्र के महराजपुर कला गांव से दो सप्ताह से लापता पंकज की उसके साले ने हत्या कर दी और उसके टुकड़े करने के बाद शव को खेत में दबा दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर खेत में दबाये गए शव को भी बरामद कर लिया है।

लक्सर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ राजन सिंह ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कला गांव निवासी पंकज पुत्र विशंभर 13 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पंकज के भाई वीर सिंह ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पंकज की बाइक उसकी ससुराल सिधडू गांव में बरामद हुई थी। सीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस दौरान मृतक के सगे साले समेत आधा दर्जन संदिग्घ्ध लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। इस पर पुलिस ने मृतक के साले नीटू पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम सीधडू को हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ की तो उसने पंकज की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पंकज का शव सिधडू गांव से गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है। सीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 13 सितंबर को पंकज नीटू की पत्नी को बाइक पर ससुराल छोड़ने के लिए गया था। यहां नशा होने पर नीटू उसे वापस महाराजपुर छोड़ने गया, जहां उसने नीतू को कोई चुभने वाली बात बोल दी। इसके बाद नीटू पहले पंकज को वापस अपने गांव सिधडू लाया। इसके बाद उसने उसे शाम को दोबारा वहां बुलाया रात को दोनों ने गांव के बाहर नदी किनारे बैठकर शराब पी। पंकज को नशा होने के कारण नीटू ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को उसने नदी में फेंक दीया। तीन दिन बाद जब वह देखने गया तो पंकज का शव फुल कर बाहर आ गया था। इसके बाद उसने पंकज के शव के चार टुकड़े कर दिए और बोरी में बंद कर खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग