तीर्थयात्रियों को ले जा रहे टैंपो पर गिरे पत्थर, 6 की मौत, 4 घायल, बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास हुआ हादसा



देहरादून। बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के  तीनधारा के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बदरीनाथ यात्रा पर आ रहे सिख तीर्थयात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े। पत्थरों के गिरने से टैंपो पलट गया और हादसे में 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं। सभी यात्री पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं। हादसे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार, टैंपो संख्या PB01A7524 बदरीनाथ हाईवे पर जा रहा था। तभी देवप्रयाग से 15 किलोमीटर दूर तीन धारा के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और एक बड़ा पत्थर टैंपो पर गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसा शनिवार करीब ढाई बजे हुआ है। मोहाली(चंडीगढ़) के यात्रियों से भरा टैंपो ट्रैवलर हेमकुंड दर्शनों को जा रहा था। जैसे ही वाहन ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर तीन धारा के पास पहुंचा, तो अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर वाहन के ऊपर गिर गया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल दस लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेते हुए पांच घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी (देवप्रयाग) में भर्ती कराया। यहां एक अन्य घायल यात्री ने दम तोड़ दिया। हादसे में तेजेंद्र पाल (43) पुत्र जसपाल सिंह निवासी 2430 सी मुंडी कांपलेक्स थाना सेक्टर 70 मोहाली, सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र देवराज सिंह निवासी मं न.105 दशनेश नगर थाना नया गांव मोहाली, गुरूदीप सिंह (35) पुत्र बचनाराम निवासी ग्राम जयतीमजरी नाथा मुल्लापुर गरीबदास मोहाली, गुरूप्रीत सिंह (33)पुत्र गुरूनाम निवासी ग्राम सिरसैनी थाना लालडू जिला मोहाली, जितेंद्र पाल (34) पुत्र सतनाम निवासी 3156 पैराडाइज एनक्लेव थाना सेक्टर 49 औरवाहन चालक लवली (37) पुत्र किशोरीलाल निवासी हिरीऔंदी थाना रायपुरानी, जिला पंचकुला हरियाणा की मौत हो गई। जबकि देवेंद्रपाल सिं निवासी ग्राम खरड जिला मोहाली, भूपेंद्र सिंह सिंह बग्गा माजरा सोहना जिला मोहाली, रमेश वार्ड नं 4 अब्दुलपुर पिंजौर और अमृतपाल सिंह निवासी फेस द्वितीय महोली घायल हो गए।

हादसे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वाहन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि में विशेष सतर्कता बरती जाए। दुर्घटना होने पर तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित किये जाए। भूस्खलन की सम्भावना पर यात्रियों को सचेत किया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां साइन बोर्ड व क्रैश बैरियर आदि की व्यवस्था की जाए।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग