टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट देहरादून में लांच हुआ


-दीप डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड ने सामाजिक कार्यो में सहयोग करने के उद्देश्य से टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट शुरू किया


देहरादून।  टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट का आधिकारिक लॉन्च कार्यक्रम आज देहरादून स्तिथ होटल में किया गया।  जिसमे कि दिल है हिंदुस्तानी 2  फेम , भैरवास ग्रुप के उत्तराखण्डी फोक ऐवम सॉफ्ट रॉक बैंड के सिंगर संकल्प खेतवाल ने अपने प्रसिद्ध गीतों जैसे जरा जरा माठू माठू हिट छोरी तेरी गागर छलकिगी और बॉलीवुड सिंगर मिक्का सिंह के साथ गया गढ़वाली गीत तेरी बाकि बात रूप कमायू जैसे अपने कई सुपर हिट गानों द्वारा दर्शको का दिल जीता   और साथ ही युवाओ से आह्वान किया कि वे लोग भी टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट कि और से चलाये जा रहे स्वच्छ पर्यावरण अभियान में जुड़े । भैरवास ग्रुप के अन्य सदस्य सौरभ नेगी, गिटारिस्ट, रजत डोभाल, ड्रमर आशु पाल, प्रीक्यूशन और हिमांशु रावत, बॉस ने भी दर्शको से खूब वाही वाही लूटी।


 इस अवसर पर अम्बर जी, कंपनी डायरेक्टर, टेन्स्बर्ग ने बताया कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट का लांच देहरादून शहर में हुआ है। यह कंपनी सामाजिक कार्यो लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए आने वाले समय में बहुत सारे अभियान जैसे नो टू प्लास्टिक, ग्रीन प्लान्टेशन , पर्यावरण कि सुरक्षा और स्वछता अभियान चलाएग।  आज हमने उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाकर यह सन्देश दिया है कि पर्यावरण के प्रति ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जागरूक करना और उन्हें इस अभियान में जोड़ने का संकल्प किया है। इसी क्रम में हमने आज अपने सदस्यों के साथ मसूरी रोड पर पौधा रोपण भी किया है। आने वाले समय में पुरे उत्तराखण्ड में पर्यावरण सुरक्षा , स्वछता अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को जोड़ने के लिए टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट मनोरंजन क्षेत्र कि प्रशिद्ध हस्तियों को बुलाकर इन अभियानों में जुंडने का आह्वान करेंगे।इस अवसर पर नीरज अग्रवाल , आनंद गौतम, गोपाल जोशी , नागेश उपाध्याय , कुंवर सिंह नेगी और टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग