विस उपाध्यक्ष ने विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चैक वितरित किये
अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने अपने भ्रमण के दौरान आज विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम स्यूरा में जरूरतमंद निर्धन परिवार के लोगों को विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चैक वितरित किये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील आम लोगो से की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सड़क, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लोगांे को मिले इसके लिये टीम भावना से कार्य करना होगा। भ्रमण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्
थित थे।