बीएचईएल रानीपुर में गुलदार की दहशत, वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी


 

हरिद्वार। बीएचईएल रानीपुर क्षेत्र में 55 साल के व्यक्ति को शिकार बनाने के बाद गुलदार लगातार बीएचईएल  और आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दे रहा है। मंगलवार की रात को गुलदार रानीपुर डीपीएस की दीवार और सुभाष नगर के आसपास देखा गया। जिसको लेकर लोगों में दहशत है, वहीं वन विभाग ने लोगों से रानीपुर और बीएचईएल के दूसरे इलाकों जैसे सुभाष नगर, फाउंड्री गेट के पास, स्टेडियम के पीछे, मेन हॉस्पिटल और टिबड़ी वाले क्षेत्र में भी देखा गया है। वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि उक्त क्षेत्रों में जाते समय बहुत ही सतर्कता बरतें। 

आदमखोर तेंदुए ने आसपास के इलाकों के काफी कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया है। आपको बता दें कुछ समय पूर्व सेक्टर 4 बी एच ई एल नदी किनारे राजेंद्र ठाकुर जो कि पेशे से नाइ का कार्य करते थे, उन्हें आदमखोर तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था। उसके बाद वन विभाग द्वारा चार अलग-अलग स्थानों पर उसको पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं पर गुलदार अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरों में दो पिंजरे रानीपुर के जंगलों में जबकि एक पिंजरा लेबर कॉलोनी के पीछे लगाया गया है और एक पिंजरा पीएसी के आसपास लगाया गया है। वही वन विभाग की ओर से 3 कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि हाथी और गुलदार के आने-जाने के बारे में सही जानकारी मिल सके। 

हरिद्वार वन प्रभागीय अधिकारी (डीएफओ ) आकाश वर्मा ने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं डीपीएस स्कूल के पास भी उसे देखा गया है हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वही गुलदार है या नहीं जिसने राजेंद्र को अपना निवाला बनाया था। दूसरे इलाकों में भी जाने की बात सामने आई है वन विभाग की तरफ से उस क्षेत्र के लोगो से सतर्क रहने को कहा गया है और वन विभाग की टीम लगातार चैबीस घंटे गस्त कर रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग