छठ पूजा महोत्सव के लिए तैयारियां शुरु

ऋषिकेश। छठ पूजा महोत्सव के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश में व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट सहित आसपास के गंगा घाटों को छठ पूजन के लिए खूबसूरती से सजाया जा रहा है। गुरुवार 31 अक्टूबर से छठ पूजा महोत्सव शुरू हो रहा है। तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं। यही वजह है कि यहां छठ पूजा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 

ऋषिकेश में गंगा के त्रिवेणी घाट के अलावा मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी में छठ पूजा घाट हैं। 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे छठ पूजा महोत्सव के लिए तीर्थनगरी में व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। त्रिवेणी घाट पर छठ व्रतियों के लिए पूजा स्थल तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही घाट को खूबसूरत ढंग से सजाया जा रहा है। 

त्रिवेणी घाट पर गंगा की छोटी धारा को पार करने के लिए बकायदा अस्थायी पुल तैयार किया गया है। यानी इस बार भी श्रद्धालु गंगा के बीच टापू पर पूजा अर्चना कर पाएंगे। सार्वजनिक छठ पूजन समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बताया कि इस बार समिति की ओर से 25वें छठ पूजा महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें भजन संध्या और बिरहा मुकाबला भी आयोजित किया जाएगा। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग