एडीएम बुदियाल प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ नामित 

 


देहरादून। क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, एवं कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या 21ध्2019 एवं 133ध्2019 के क्रम में पारित आदेश के अनुपालन में आगामी क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल को प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ नामित किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  बीर सिंह बुदियाल ने उप जिलाधिकारी मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश सदर, विकासनगर, कालसी, चकराता, त्यूनी जनपद में क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं गोपनीय शिकायतों पर तत्काल अपने स्तर से जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर