गंदे पानी की निकासी को लेकर बनाई जा रही नाली के निर्माण को लेकर हुआ विवाद, 

हरिद्वार। मंगलौर के मोहल्ला लालबाड़ा की कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी को लेकर बनाई जा रही नाली का कुछ लोगों ने विरोध करते हुए निर्माण रुकवा दिया। साथ ही पालिका के अवर अभियंता और ठेकेदार के साथ गाली-गलौज करने के साथ उनकी पिटाई भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मंगलौर के मोहल्ला लालबाडा मे राजबाहे के पास पिछले कुछ साल पहले एक कॉलोनी को बनाया गया था। अभी तक कॉलोनी मे रहने वाले लोगों के घरो का पानी आसपास के खेतों ओर पास से जा रहे राजवाहे में डाला जाता था। नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद अब वहां पानी पुराने नाले में डालने के लिए एक नाली का निर्माण कराया जा रहा था। कॉलोनी में नाली का निर्माण होने के बाद बुधवार को आगे की नाली का निर्माण करने के लिए ठेकेदार नौशाद ने काम शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर कॉलोनी के ही दो युवक वहां पर पहुंचे और काम रोकने को कहा। इतना ही नहीं उन्होने ठेकेदार के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। इस बीच अवर अभियंता गुरुदयाल भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि आरोपित युवकों ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। आरोपित यहीं नहीं रुके और उन्होंने उनका गला दबाने का प्रयास भी किया। बीच-बचाव के लिए आए ठेकेदार नौशाद के सिर पर युवकों ने किसी चीज से प्रहार कर दिया, जिससे नौशाद को गंभीर चोट आई। अवर अभियंता और ठेकेदार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने इस संबंध में आरोपित युवकों के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी है। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग