जिलापंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लाॅक प्रमुख व उपप्रमुखों का चुनाव कार्यक्रम जारी




देहरादून। जिला एवं क्षेत्र पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके साथ ही हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्क उप प्रमुखों को पदों पर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गई है जो मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम के तहत 02 नवंबर को नामांकन, इसी दिन नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 4 नवंबर को नामांकन वापसी और 7 नवंबर को मतदान और मतगणना होगी। क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्क उप प्रमुखों को पदों के चुनाव कार्यक्रम के तहत 2 नवंबर को नामांकन, इसी दिन नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 4 नवंबर को नामांकन वापसी और 6 नवंबर को मतदान और मतगणना होगी।




 



Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग