मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

देहरादून। सर्राफा मंडल दून की ओर से बुधवार को मां श्यामा काली की शोभायात्रा हर्ष और उल्लास के साथ निकाली गई। महिलाओं ने यहां मोती बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सिंदूर खेला की रस्म को उत्साह के साथ निभाया। इस दौरान मां के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्री श्यामा काली पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा में भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान सुंदर और आकर्षक झांकियों ने कई भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पहले दोपहर 12 बजे के करीब मंदिर परिसर से शोभायात्रा आरंभ हुई। यात्रा राजा रोड, डिस्पेंसरी रोड, पलटन बाजार होते हुए सर्राफा बाजार धामावाला पहुंची। यहां विभिन्न सर्राफा मंडल संगठनों और व्यापारियों ने फूलों की वर्षा कर मां काली का जयघोष किया। इसके बाद धामावाला से शोभायात्रा राजा रोड दोपहर दो बजे पहुंची। यहां बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। जो एक जत्था बनाकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जहां शाम पांच बजे टेड पुल घाट पर मूर्ती का हर्ष ध्वनि के साथ विसर्जन किया गया। श्यामा काली उत्सव के दौरान बुधवार को कार्यक्रम में सर्राफा मंडल अध्यक्ष सुनील मेसोन, काली पूजा समिति के संरक्षक जुगल मायति, अध्यक्ष तपन मन्ना, महासचिव सनथ समंता, कोषाध्यक्ष राम कृष्ण जाना, उत्तराखंड स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष हरभजन सोंधी, महासचिव राकेश वर्मा, मीडिया सचिव डा. देवेंद्र ढल्ला आदि।

काली पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत बग, गौतम सासमल, नीलू दोलाई, समर बारी, प्रसन्नजीत अदक, तपन मयति, बालाराम, उत्तम, प्रशांता, शंतु, भोपाल, मानस, गणेश, महानंदा, अशीम, शैली, बिल्टू, बलाई, गणेश, रघुनाथ, राधानाथ, अजय, तारक, अरुण, लखन, संतोष, अनूप आदि।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग