मोटोरोला ने सर्वश्रेष्ठ कैमरा अनुभव के साथ ऑल न्यू मोटो जी 8 प्लस लॉन्च किया

देहरादून। मोटोरोला के मोटो जी परिवार ने उन उपभोक्ताओं को सदैव प्रीमियम फीचर्स प्रदान किए हैं, जो क्वालिटी, स्टाईल एवं अनुभव में से किसी भी चीज से समझौता करना नही ंचाहते अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए ऑल-न्यूमोटो जी 8 प्लस को उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ कैमरा अनुभव, बेहतरीन बैटरी, रोचक साउंड एवं डिस्प्ले तथा स्टॉक एन्ड्रॉयड का अनुभव, 13,999 रु. के किफायती मूल्य में प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है।

मोटो जी 8 में आपको अपनी पसंद की हर चीज मिलेगी। इसमें श्रेणी का अग्राण्ी क्वाड पिक्सल कैमरा सिस्टम है, जिसमें किसी भी तरह ही रोशनी में ज्यादा साफ फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए चार गुना ज्यादा लो-लाईट सेंसिटिविटी है। आप नाईट विजन वाले 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा सेंसर का उपयोग कर दिन-रात हर वक्त बेहतरीन पिक्चर्स ले सकते हैं या फिर अल्ट्रा-वाईड एक्शन कैमरा द्वारा ज्यादा विस्तृत फोटो ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। मोटो जी8 प्लस आपको 6.3'' मैक्स विजन डिस्प्ले तथा क्रिस्टल क्लियर मूवीज एवं म्यूजिक के लिए डॉल्बी द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर प्रस्तुत करता है। इसमें 40 घंटे की बैटरी लाईट के साथ आप बिना रुके काम कर सकते हैं या गेम्स खेल सकते हैं। लेजर ऑटोफोकस के साथ इसके 48 मेगापिक्सल के सेंसर द्वारा पलक झपकते ही सब्जैक्ट फोकस में आ जाता है। चाहे कैसी भी स्थिति हो, एफध्1.79 अपर्चर द्वारा ज्यादा प्रकाश इसमें पहुंचता है तथा विशाल 1.6माईक्रोमीटर क्वाड पिक्सल कम रोशनी में चार गुना ज्यादा लो-लाईट सेंसिटिविटी सुनिश्चित करते हैं। इस प्रकार आपको हर बार बेहतरीन पिक्चर्स मिलती हैं। नाईट विजन रात में भी बहुत खूबसूरत नाईटटाईम फोटो प्रदान करता है। टापकी सेल्फी दिन हो या रात, घर के अंदर हों या बाहर, सदैव बहुत अच्छी आएंगी।तेज रोशनी में 25 मेगापिक्सल का सेंसर हर डिटेल को कैप्चर करता है। कम रोशनी में क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी 4 गुना ज्यादा लो लाईट सेंसिटिविटी प्रदान करता है, जिस वजह से आपकी फोटो सदैव सर्वश्रेष्ठ आएगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग