नए हाईटेक फेनेस्टा यूपीवीसी दरवाजे एवं खिड़कियां ठंड, हवाओं एवं बारिश से बचाएंगी

देहरादून। सर्दियों के मौसम की दस्तक साल के सबसे खूबसूरत समय में से एक होती है।लेकिन इस मौसम में चलने वाली बर्फीली ठंडी हवाओं के साथ होने वाली भारी बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा क्योंकि 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले डीसीएम श्रीराम ग्रुप के एक हिस्से फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम ने आपको कड़कड़ाती सर्दियोंकी मार से बचाने का पूरा प्रबंध कर लिया है। कंपनी ने यूपीवीसी खिड़कियों और दरवाजों की नई रेंज लॉन्च की है, जिससे सनसनाती ठंडी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के मौसम में आपको बेतहाशा सर्दी से बचाया जा सके। इससे भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती हुई जरूरतें भी पूरी होंगी।

फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम की नई रेंज में यूपीवीसी खिड़कियों का बेहतर प्रारूप शामिल है, जोबारिश, हवा, शोर और तापमान से पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करता है। यह रेंज शीतलहर, भारी वर्षा और 245 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं का भी बगैर खड़खड़ाहट के सफलतापूर्नक सामना करती है, जो इसे ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों और भारी वर्षा के क्षेत्र के लिए एक आदर्श बनाती है। यूपीवीसी (अनप्लास्टिसाइज्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड) मटीरियल से बने बने होने के कारण यह ऊर्जा का अच्छा चालक नहीं है। इससे ऊष्मा का संचार नहीं होता। यह खिड़कियां खराब से खराब मौसम में किसी भी बिल्डिंग को कुदरती रूप से सुरक्षा प्रदान करती है।  

फेनेस्टा के बिजनेस हेड श्री साकेत जैनने रेडियो मिर्ची 98.3 पर कंपनी की शोर के खिलाफ नई कैंपेन ''शट द शोर, यूज फेनेस्टा विंडोज एंड डोर” की लॉन्चिंग की पूर्व संध्या पर कहा, “नई रेंज की खिड़कियां अपनी हाई क्वॉलिटी की सील और एयर टाइट ट्रिपल सीलिंग सिस्टम से गैरजरूरी शोर और धूलको बाहर रखती है।इस तरह यह बाहर की हर चीज को बाहर ही रखती है।'' श्री जैन ने कहा,“ध्वनि प्रदूषण अब सिर्फ परेशानी नहीं है, बल्कि यह एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। इस बारे में काफी रिसर्च की गई, जिससे यह पता लगता है कि लगातार तेज आवाज के बीच रहने से हमारी शारीरिक और भावनात्मक सेहत पर काफी असर पड़ता है। यह कैंपेन हमारे उपभोक्ताओं का ध्यान इस तरफ आकर्षित करेगा कि किस तरह वह अपनेघरों या ऑफिसों में फेनेस्टा यूपीवीसी खिड़कियां और दरवाजे लगाकर अपनीजिंदगी से ध्वनि एवं वायु प्रदूषण का नामोनिशान मिटा सकते हैं। इससे वह अपने साथ अपने परिवार का पूरा चैन और सुकुन सुनिश्चित कर पाएंगे।“

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग