निर्मल अखाड़े के संयोजन में आयोजित हुआ नगर कीर्तन


 

-श्रीमहंत देवसिंह महाराज के सानिध्य में गुरुद्वारा सिंह सभा ऐथल से प्रारंभ होकर नगर कीर्तन का हरिद्वार में हुआ समापन 

 

हरिद्वार। गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत प्रेम दास, कारोबारी महंत निर्मल दास सहित निर्मल अखाड़े के संत महंतजन प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे।

गोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं आल इंडिया मोटर टांस्पोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डीएस मान की अगुवाई में गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल पंच प्यारो का सरोपा भेंट कर स्वागत किया। गुरु ग्रंथ साहिब को फूल माला प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल संगत को प्रसाद वितरित कर ऐथल, दीनार पुर, सुभाष गढ आदि ग्रामीण क्षेत्रों से आई सिक्ख संगत का स्वागत किया। गोल गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार टेक सिंह, संयुक्त सचिव सरदार जसपाल सिंह, रविन्द्र सिंह मान, भोला सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, पार्षद अनुज सिंह विक्की, भूपेन्द्र सिंह सत्ती, गोपाल सिंह, चैधरी कृपाल सिंह तथा साध संगत ने नगर कीर्तन में शामिल लोगों का स्वागत किया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग