ओलंपस हाईस्कूल में वार्षिक एथलेटिक्स मीट आयोजित  


 

देहरादून। ओलंपस हाईस्कूल ने अपने स्कूल परिसर के भीतर अपना 20 वां वार्षिक एथलेटिक्स मीट और पीटी डिस्प्ले मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक ओएनजीसी मनोज बर्थवाल थे, जबकि महाप्रबंधक (केडीएमपीआईई-ओएनजीसी) जेएस वराईच जो कि एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय हैमर थ्रो चैंपियन भी थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। टाइनी टोट्स ने  पीटी के माध्यम से अपने अद्भुत नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। पीटी डिस्प्ले द ओशन फन और इंग्लिश विंग्लिशश् के माध्यम से प्रदिर्शित किया गया।

युवा एथलीटों ने जल ही जीवन है, फाइंड द हैप्पीनेस, टनल रेस, पास द बैलून, जेली फिश और से नो तो प्लास्टिक  जैसी दौड़ में भी भाग लिया। योग प्रदर्शन और हॉर्स शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छठी से सातवीं कक्षा की लड़कियों द्वारा शानदार नृत्य शांति का आह्वान 'का भी मंचन किया गया। कक्षा छठी से आठवीं के लड़कों ने प्रिंस अली और जिनी के शाही प्रवेश पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को आकर्षित किया। इस अवसर पर आयोजित अन्य दौड़ जूनियर शटल रिले, रेस्क्यू ऑपरेशन रेस और बिल्डिंग द ब्रिज रेस शामिल रहीं। भगवान शिव को समर्पित शिव तांडव विषय पर सीनियर स्कूल द्वारा एक डांस ड्रिल भी प्रस्तुत की गई। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, सभी विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग